क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक की माला अडिगा को जो बाइडेन ने व्‍हाइट हाउस में सौंपी बड़ी जिम्‍मेदारी, जानिए उनके बारे में

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन 20 जनवरी 2021 को शपथ लेंगे। उनके साथ ही भारतीय मूल की कमला हैरिस भी उप-राष्‍ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगी। इसके साथ ही व्‍हाइट हाउस में बाइडेन प्रशासन का कार्यकाल शुरू हो जाएगा। कमला के साथ ही ओवल ऑफिस में कुछ और भारतीय चेहरे भी देखने को मिलेंगे और इनमें से ही एक नाम है माला अडिगा का। माला को फर्स्‍ट लेडी जिल बाइडेन का पॉलिसी डायरेक्‍टर नियुक्‍त किया गया है। पिछले हफ्ते माला के नाम की पुष्टि हुई है। माला की जड़ें भारत के कर्नाटक राज्‍य के उ‍डुपी से जुड़ी हैं।

Recommended Video

US: Karnataka की Mala Adiga को Joe Biden ने दी बड़ी जिम्मेदारी, जानें उनके बारे में | वनइंडिया हिंदी
mala-adiga.jpg

यह भी पढ़ें-बाइडेन के विदेश मंत्री के कहने पर मोदी सरकार ने किए इस समझौते पर साइनयह भी पढ़ें-बाइडेन के विदेश मंत्री के कहने पर मोदी सरकार ने किए इस समझौते पर साइन

जिल बाइडेन की करेंगी मदद

माला, बाइडेन और जिल बाइडेन के लिए सेवाएं देंगी जो कि अगली फर्स्‍ट लेडी हैं। अडिगा ने जिल और बाइडेन-कमला हैरिस कैंपेन के लिए पहले ही सीनियर पॉलिसी एडवाइजर के तौर पर काम कर चुकी हैं। इससे पहले अडिगा बाइडेन फाउंडेशन में हायर एजुकेशन और मिलिट्री फैमिलीज की डायरेक्‍टर रह चुकी हैं। माला अडिगा पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन में भी रह चुकी हैं। उस समय वह बतौर शिक्षा और संस्‍कृति विभाग के ब्‍यूरो में एकेडमी प्रोग्राम्‍स की डिप्‍टी असिस्‍टेंट सेक्रेटरी थीं। इइसके अलावा उनके पास ग्‍लोबल वीमेन इश्‍यूज ऑफिस का जिम्‍मा भी था। साथ ही वह राष्‍ट्रीय सुरक्षा स्‍टाफ को मानवाधिकार से जुड़े मसलों की भी डायरेक्‍टर थीं। अडिगा, इलिनियॉस की रहने वाली हैं और ग्रीननेल कॉलेज से ग्रेजुएट हैं। इसके अलावा उनके पास यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा स्‍कूल ऑफ पब्लिक हेल्‍थ और शिकागो लॉ स्‍कूल की भी डिग्री है। वह पेश से एक वकील हैं और शिकागो की एक लॉ फर्म में क्‍लर्क के तौर पर काम कर चुकी हैं।

कर्नाटक से क्‍या है कनेक्‍शन

साल 2008 में वह ओबामा कैंपेन से जुड़ी थीं। उन्‍होंने ओबामा प्रशासन सहायक अटॉर्नी जनरल के वकील के तौर पर अपनी शुरुआत की थी। बाइडेन ने अडिगा के नाम का ऐलान उस समय किया जब उन्‍होंने व्‍हाइट हाउस के सीनियर स्‍टाफ के लिए चार लोगों की नियुक्ति के बारे में ऐलान किया। अडिगा के अलावा बाइडेन-हैरिस कैंपेन से जुड़ी कैथी रसेल को व्‍हाइट हाउस में राष्‍ट्रपति के ऑफिस का डायरेक्‍टर नियुक्‍त किया गया है। माला अडिगा की नियुक्ति के साथ ही कर्नाटक के उडुपी जिले के कुंदापुर के तहत आने वाला काकुंजे गांव सुर्खियों में आ गया है। वह कर्नाटक बैंक लिमिटेड की स्‍थापना करने वाले के सुर्यनारायण के परिवार से आती हैं। इसके साथ ही साल 2008 में मैन बुकर प्राइज जीतने वाले अरविंद अडिगा के साथ भी उनका गहरा नाता है। माला अडिगा, निर्मला उपाध्‍याय की भतीजी हैं जो उनके पिता की बड़ी बहन हैं। निर्मला ने कुंदापुर में मीडिया को बताया है कि माला एक बहुत ही प्‍यारी और खूबसूरत लड़की है।

Comments
English summary
Karnataka' Mala Adiga gets bigger role in Joe Biden administration know about her.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X