क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अफगानिस्तान: तालिबान का बड़ा हमला, कंधार गवर्नर, पुलिस चीफ और इंटेलीजेंस चीफ की हत्या

Google Oneindia News

कंधार। अफगानिस्तान के कंधार में तालिबान ने तीन बड़े अधिकारियों की हत्या करवा दी है। गुरुवार को एक बंदूकधारियों ने शनिवार को होने वाले चुनाव से ठीक पहले कंधार के गवर्नर, पुलिस चीफ और इंटेलीजेंस चीफ की गोली मार कर हत्या कर दी। तीनों की हत्या करने वाला गवर्नर के सुरक्षाकर्मी हैं। अधिकारियों ने बताया कि अफगानिस्तान के सबसे शक्तिशाली सुरक्षा अधिकारियों में से एक जनरल अब्दुल रज़ीक को राज्यपाल ज़लमई वेसा और स्थानीय एनडीएस खुफिया कमांडर के साथ मार दिया गया।

Kandahar police chief, governor and intelligence chief killed in attack by guards in Kandahar

यह घटना इस समय हुई जब दक्षिणी प्रांत में गवर्नर के आवासीय परिसर में एक बैठक चल रही थी। मीटिंग खत्म होने के बाद सभी अधिकारी बाहर निकले तो एक सुरक्षाकर्मी ने फायरिंग शुरू कर दी। हमले में गवर्नर जल्मानी वेसा, जनरल अब्दुल रजीक और इंटेलिजेंस चीफ की मौत हो गई। वहीं, जनरल स्कॉट मिलर को कोई चोट नहीं आई है, हालांकि दो अमेरिकी अधिकारी घायल हो गए। 20 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के मद्देनजर कंधार के गवर्नर जल्मानी वेसा के कार्यालय में एक मीटिंग बुलाई गई थी।

इस हमले की जिम्मेदारी तलिबान ने ली है। तालिबान कहा कि, उसके निशाने पर स्कॉट और रजीक दोनों थे। 20 अक्टूबर को संसदीय चुनावों से पहले अफगान सरकार के लिए रज़ीक की हत्या एक बड़ा झटका है, जिसमें तालिबान ने बाधा डाली है।

रजीक तालिबान के कई कमांडरों की हत्या कर चुका था। मानवाधिकार संगठन उसकी आलोचना करते थे, लेकिन अमेरिकी अधिकारियों के समर्थन के चलते वह अफगानिस्तान का महत्वपूर्ण व्यक्ति बन गया। पूरे कंधार में उसका दखल रहता था। तालिबान ने अपने बयान में कहा कि हमने कई साल से रजीक की हत्या करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह हर बार बच रहा था।

रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि मुख्य हमलावर मारा जा चुका है। अफगानिस्तान में नाटो के प्रवक्ता अमेरिकी कर्नल नट पीटर्स ने बताया कि हमले में घायल हुए दो अमेरिकी जवानों को इलाज के लिए भेजा गया है।

Comments
English summary
Kandahar police chief, governor and intelligence chief killed in attack by guards in Kandahar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X