क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

3 कैरोलिना रीपर मिर्च खाकर कनाडाई शख्स ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक मिर्च खाकर हो सकती है मौत

कनाडा के माइक जैक ने सिर्फ 9 सेकेंड्स में तीन रीपर काली मिर्च खाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है। एक रीपर काली मिर्च खाने से आदमी की मौत तक हो सकती है।

Google Oneindia News

World Record eating hot peppers: क्या आपने पहले कभी रीपर काली मिर्च (Carolina Reaper pepper) खाने की कोशिश की है? और क्या आपको पता है कि सामान्य मिर्च के मुकाबले रीपर काली मिर्च 1500 गुना ज्यादा तीखा होता है। कनाडा के एक शख्स ने महज 9 सेकेंड्स में 3 रीपर काली मिर्च खाकर अपने ही बनाए 3 गिनीज विश्व रिकॉर्ड (Guinness World Record) को ध्वस्त कर दिया है।

KANADA KALI MIRCH

रीपर काली मिर्च कितना तीखा होता है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि एक रीपर मीर्च खाने के बाद किसी आदमी को अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आ सकती है। लेकिन, कनाडा के रहने वाले माइक जैक (Mike Jack) ने सिर्फ 9.72 सेकेंड्स के अंतर तीन रीपर काली मिर्च खाकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है।

कितना खतरनाक होता है रीपर काली मिर्च

अगर कोई शख्स रीपर काली मिर्च को एक बार में खा ले तो उसका गला पूरी तरह से सूख जाता है, उल्टियां होने लगती हैं, गर्दन और सिर में भयानक दर्द शुरू हो जाता है। ये एक दो दिन नहीं, कई दिनों तक होता रहता है। रीपर काली मिर्च को खाने से दिमाग की नसें तक का सिकुड़ने की आशंका बन जाती है और दुनिया का कोई भी डॉक्टर उसे ठीक नहीं कर सकता है। इस मिर्च को खाने से नसों में सिकुड़न, मुंह में जलन, आंखों से लगातार पानी आना, छाती में जलन, पेट में भयानक दर्द होने के साथ तेज बुखार आते भी देखा गया है।

KANADA KALI MIRCH

कनाडा के माइक जैक का कमाल

दुनिया में अलग अलग रिकॉर्ड दर्ज करने वाली संस्था गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record)ने अपने फेसबुक पेज पर कनाडा के माइक जैक का रीपर काली मिर्च खाते हुए वीडियो शेयर किया है। जिसमें माइक जैक सिर्फ 9.72 सेकेंड्स के अंदर एक दो नहीं बल्कि तीन रीपर काली मिर्च खाते हुए दिख रहे हैं। हालांकि, गिनीज बुक में इनका रिकॉर्ड पिछले साल 21 नवंबर को ही दर्ज हो चुका है। जिसका वीडियो गिनीज बुक ने अब फेसबुक पर शेयर किया है। गिनीज का कहना है कि रीपर काली मिर्च मिर्च औसतन 1.5 मिलियन स्कॉविल हीट यूनिट्स (SHU) उत्पन्न करती है। यानि ये सामान्य मिर्च की तुलना में 1500 गुना ज्यादा तीखा होता है।

माइक जैक तीन बार बना चुके हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड

माइक जैक ने तीन रीपर काली मिर्च को खाने का कारनामा चौथी बार किया है। इससे पहले के तीन रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम पर दर्ज हैं। उन्होंने जनवरी 2019 में अपना पहला रिकॉर्ड तोड़ा था, जब उन्होंने भूत जोलोकिया मिर्च को रिकॉर्ड वक्त में खाया था। भूत जोलोकिया (Bhut Jolokia chili peppers) मिर्च और ज्यादा गर्म माना जाता है।

शौक बड़ी चीज: 3000 की बिस्की के लिए शख्स ने खर्च कर दिए 40 लाख, बोतल थी 72 साल पुरानीशौक बड़ी चीज: 3000 की बिस्की के लिए शख्स ने खर्च कर दिए 40 लाख, बोतल थी 72 साल पुरानी

Comments
English summary
Mike Jack of Canada holds the Guinness Book of World Records by eating three Reaper Peppers in just 9 seconds. Eating a reaper pepper can lead to the death of a man
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X