क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

काबुल: आत्मघाती हमले में 20 लोगों की मौत, 30 घायल

By Mohit
Google Oneindia News

काबुलः अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार को एक आत्मघाती हमले में 20 लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हो गए। काबुल में ये आत्मघाती हमला पुलिस और प्रदर्शनकारियों की भीड़ के निकट हुआ। हमले के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में पहुंचाया गया। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के उप-प्रवक्ता ने दिया बयान

अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के उप-प्रवक्ता ने दिया बयान

इस आतंकी हमले के बारे अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के उप-प्रवक्ता नसरात राहिमी का कहना है कि, 'एक आत्मघाती हमलावर ने एक प्रदर्शन के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे पुलिसकर्मियों के निकट खुद को विस्फोट करके उड़ा लिया।'

30 लोग हुए घायल

30 लोग हुए घायल

काबुल में स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिद मजरोह का इस आतंकी हमले के बारे में कहना है कि अस्पताल में 11 शवों का लाया गया है। इसके अलावा 25 घायलों को भी अस्पताल ले जाया गया है। वाहिद ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है। एक सुरक्षा सूत्र ने बताया कि हमले में ज्यादा लोगों की मौत हुई है और घायलों की संख्या भी ज्यादा है। हालांकि मृतकों की संख्या की तत्काल पुष्टि नहीं की जा सकती है। हमले की फिलहाल किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

कइयों की हालत है गंभीर

कइयों की हालत है गंभीर

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिद मजरोह ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है। वहीं अफगानिस्तान की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में मृतकों की संख्या 20 के करीब बताई जा रही है। घायलों में और भी कई लोगों को मौत हो सकती हैं, क्योंकि कुछ हालात नाजुक बनी हुई है।

विरोध प्रदर्शन के वक्त हुआ ये हमला

विरोध प्रदर्शन के वक्त हुआ ये हमला

हमले के बार में पुलिस का कहना है कि काबुल में ये हमला उस वक्त हुआ, जब काबुल में शराब के खिलाफ पुलिस ऑपरेशन के दौरान एक दुकानदार की मौत के विरोध में प्रदर्शन चल रहा था, इसी दौरान आत्मघाती हमलावर ने भीड़ के पास जाकर खुद को उड़ा लिया।

ममता बनर्जी के खिलाफ दर्ज हुई FIR, असम नागरिक रजिस्टर पर गरमाई राजनीतिममता बनर्जी के खिलाफ दर्ज हुई FIR, असम नागरिक रजिस्टर पर गरमाई राजनीति

Comments
English summary
Kabul Deadly suicide blast hits Afghan capital 11 died
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X