क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

काबुल हमला: अमेरिका ने कहा- अफगानिस्तान में अमन के लिए तालिबान के खिलाफ दुनिया एक साथ खड़ी हो

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए आतंकी हमले के बाद अमेरिका ने तालिबान को खत्म करने के लिए दुनिया से मदद मांगी है। काबुल में शनिवार को एंबुलैंस में हुए हमले में करीब 100 की मौत 155 से भी ज्यादा लोग घायल होने की पुष्टी की गई है। अफगानिस्तान में पिछले कई सालों में यह अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला है। काबुल नरसंहार के बाद अमेरिका ने तालिबान के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दुनिया को साथ देने के लिए कहा है।

अफगानिस्तान में अमन के लिए दुनिया एक साथ आए

अफगानिस्तान में अमन के लिए दुनिया एक साथ आए

यूएस स्टेट सेक्रेटरी रेक्स टिलरसन ने कहा कि जितने भी देश अफगानिस्तान और बाकी दुनिया में अमन चाहते हैं, उन्हें अब तालिबान के इस हिंसक अभियान को खत्म करने के लिए आगे आना होगा। टिलरसन ने कहा कि जो भी इनके लिए पनाहगाह बन रहे हैं और इनका समर्थन कर रहे हैं, उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि अमेरिका कई बार कह चुका है कि पाकिस्तान अपनी जमीं पर तालिबान को पनपने दे रहा है।

अमेरिका ने की तालिबान हमले की निंदा

अमेरिका ने की तालिबान हमले की निंदा

रेक्स टिलरसन ने तालिबान हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जो भी इस नरसंहार के पीड़ित है उनके और उनके परिवार के लिए हमारी संवेदना है। टिलरसन ने कहा, 'अफगानिस्तान के मासूम लोगों को निशाना बनाने के लिए तालिबान ने एंबुलेंस को हथियार के रूप में प्रयोग कर, जो भी इस मुल्क में शांति का प्रयास कर रहे है, यह उनके खिलाफ बुनियादी अंतरराष्ट्रीय मानदंडों का उल्लंघन है।'

भारत ने हर संभव मदद करने को कहा

भारत ने हर संभव मदद करने को कहा

काबुल हमले ने एक बार फिर दुनिया को हैरान में डाल दिया है। भारत ने भी इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि वे इस दु:ख के वक्त में अफगानिस्तान की हर संभव मदद करने को तैयार है। बता दें कि तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, लेकिन अफगानिस्तान सरकार ने कहा है कि इस हमले के लिए हक्कानी नेटवर्क जिम्मेदार है

Comments
English summary
Kabul Attack: US says, to bring peace in Afghanistan, world stands against Taliban
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X