क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

K2-18b: पृथ्वी से दोगुना बड़े ग्रह पर मिला पानी, तलाशी जा रही जीवन की संभावनाएं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। तारा मंडल में पृथ्वी से दो गुने बड़े ग्रह पर पानी होने की संभावना के बाद इस ग्रह पर जीवन की संभवानएं तलाशी जा रही है। इस ग्रह का नाम K2-18b है, जिसपर जीवन की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। यह पहला ग्रह है जहां पर तापमान ना तो बहुत ज्यादा है और ना ही बहुत कम। यही नहीं इस ग्रह पर पानी भी मौजूद है। इस ग्रह पर मौजूद जीवनोपयोगी गैस भी मौजूद हैं। इन तमाम खोज के बाद इस ग्रह पर जीवन की संभवानएं काफी बढ़ गई हैं।

जीवन के सभी विकल्प मौजूद

जीवन के सभी विकल्प मौजूद

इससे पहले भी इस तरह की संभावना की तलाश की गई थी, जहां जिसमे कहा गया था कि ग्रह पर ना सिर्फ जीवन संभव है बल्कि इस तरह के भी तथ्य सामने आए थे कि इसपर कुछ जीवित जीव भी मौजूद हैं। यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के एस्ट्रोनॉमर एंजलोस सियारस ने बताया कि यह पहला ऐसा ग्रह है जहां पर जीवन के लिए उचित तापमान है और यहां पर पानी भी उपलब्ध है। इस ग्रह पर जीवन जीने के लिए सबसे बेहतर विकल्प मौजूद हैं, जहां पर आज से ही रहा जा सकता है।

नासा ने दिया था नाम

नासा ने दिया था नाम

इस ग्रह को नासा ने 2015 में K2-18b ग्रह नाम दिया गया था। यह धरती से तकरीबन दो गुना बड़ा है। यह सूरज से 110 प्रकाश वर्ष दूर है। यह ग्रह 33 दिन में अपनी धुरी पर परिक्रमा को पूरा करता है, यहां पर धरती की ही तरह महीने और वर्ष तेजी से बीतते हैं। मौजूदा समय में हमारे पास इतनी दूरी के ग्रह की सतह की तस्वीर लेने की तकनीक उतनी आधुनिक मौजूद नहीं है, जिसकी हमे जरूरत है। लेकिन अंतरिक्ष के टेलीस्कोप इस ग्रह की कुछ जानकारियां हमे जरूर मुहैया करा सकते हैं।

एकमात्र ऐसा ग्रह

एकमात्र ऐसा ग्रह

हालांकि K2-18b पानी के वाष्प पाए जाने से यह साबित नहीं होता है कि सतह पर भी पानी मौजूद है। लेकिन इस खोज के साथ ही इस ग्रह पर शोध की संभावनाएं काफी बढ़ गई हैं। सियारस ने बताया कि हम किसी भी ऐसे ग्रह को नहीं जानते हैं जहां पर सही तापमान हो और पानी भी मौमजूद हो। K2-18b पर 0.01 से 50 फीसदी तक पानी होने की संभावना है। अंतरिक्ष की भाषा में K2-18b एक सुपर अर्थ है जिसका आकार धरती और नेप्ट्यून के बीच का है। ।

इसे भी पढ़ें- Chandrayaan 2: लैंडर विक्रम को जगाने में अब NASA भी जुटा, भेजा 'हैलो' मैसेजइसे भी पढ़ें- Chandrayaan 2: लैंडर विक्रम को जगाने में अब NASA भी जुटा, भेजा 'हैलो' मैसेज

Comments
English summary
K2-18b a planet which in double in size and possibility of life.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X