क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#NoBra कैंपेन शुरू करने वाली फेमस विदेशी एक्ट्रेस की मौत, लाश के पास से मिला नोट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर #NoBra नाम की मुहिम चलाने वालीं दक्षिण कोरिया की इंटरनेशनल पॉप स्टार सुली अपने घर में मृत पाई गई हैं। उनकी उम्र महज 25 वर्ष थी और उन्होंने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। के-पॉप स्टार और एक्ट्रेस सुली की लाश सोमवार को साउथ कोरिया के सोल स्थित उनके घर में पाई गई। सुली के मैनेजर ने बताया कि वह काफी देर से उनका फोन ट्राई कर रहे थे लेकिन जवाब न मिलने पर जब वह घर पहुंचे तो उन्हें मृत पाया। सुली डिप्रेशन की भी शिकार थीं उनकी लाश के पास से एक नोट भी मिला है ।

K-pop Star Sulli found dead in her home south korea

बता दें, विश्व प्रसिद्ध पॉप स्टार सुली ने सोशल मीडिया पर #NoBra कैंपेन शुरू कर सुर्खियां बटोरीं थी। सबसे पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बिना ब्रा के कपड़े पहन कर तस्वीर शेयर कर इस मुहिम की शुरुआत की थी। सुली के इस कैंपेन में कई महिलाओं ने उनका समर्थन किया लेकिन कई अन्य लोगों ने उनको भद्दे कमेंट कर #NoBra कैंपेन के लिए उनको ट्रोल किया। डिप्रेशन की शिकार सुली की मौत को सोशल मीडिया की ट्रोलिंग से जोड़कर देखा जा रहा है।

सुली के घर से एक नोट भी पुलिस को बरामद हुआ है, लेकिन उसमें क्या लिखा है यह पुलिस ने अभी नहीं बताया है। सुली दक्षिण कोरिया की गायिका और एक्ट्रेस थीं और इंस्टाग्राम पर उनके 6.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। #NoBra कैंपेन के बाद सोशल मीडिया पर आ रहे भद्दे कमेंट से सुली काफी परेशान थीं और इसी के बाद से वह डिप्रेशन में थीं। सियोल की पुलिस ने बताया कि, वह पूरे मामले की जांच कर रहे हैं, उनकी मौत पर अभी कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता है।

पुलिस का यह भी कहना है कि उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी को भी चेक किया लेकिन कैमरे में किसी भी बाहरी के घर में आने या जाने का कोई फुटेज नहीं है। वहीं, सुली के मैरेजर का कहना है कि, वह सुबह से उन्हें फोन कर रहा है लेकिन उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद जब वह घर पहुंचकर सुली से मिलने की कोशिश की तो उसे मृत पाया और पुलिस को इसकी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: खतरे में पाकिस्‍तान: FATF की Dark Grey लिस्‍ट का मतलब, आलू-प्‍याज तक बेचने में बेलने पड़ेंगे पापड़!</a></strong><a href=" title="यह भी पढ़ें: खतरे में पाकिस्‍तान: FATF की Dark Grey लिस्‍ट का मतलब, आलू-प्‍याज तक बेचने में बेलने पड़ेंगे पापड़!" />यह भी पढ़ें: खतरे में पाकिस्‍तान: FATF की Dark Grey लिस्‍ट का मतलब, आलू-प्‍याज तक बेचने में बेलने पड़ेंगे पापड़!

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शुरू किया करियर
दक्षिण कोरिया की फेमस गायिका और एक्ट्रेस सुली ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी। 2009 में उन्होंने फीमेल के-पॉप बैंड को जॉइन किया, सुली अपनी बात बेबाकी से रखने के लिए जानीं जाती थीं। सोशल मीडिया पर नो ब्रा मुहिम की शुरुआत को बाद वह काफी चर्चा में आ गई थीं। बता दें, सुली से पहले के-पॉप स्टार और उनके दोस्त जोंघ्युन ने भी 27 साल की उम्र में सुसाइड कर लिया था। 2017 में सुनी उसके अंतिम संस्कार में भी शामिल हुईं थी।

Comments
English summary
K-pop Star Sulli found dead in her home south korea
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X