क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डेट, टाइम से लेकर Live टेलीकास्ट तक, ये है Biden-Harris के शपथ ग्रहण समारोह का पूरा शेड्यूल

Google Oneindia News

Joe Biden Inauguration Ceremony: वाशिंगटन। अब से कुछ घंटे बाद जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। इसके साथ ही भारतवंशी कमला हैरिस अमेरिका के 49वें उपराष्ट्रपति के रूप में पद पर आसीन होंगी। इसके लिए अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन स्थित कैपिटल हिल में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Recommended Video

Joe Bider Oath Ceremony: शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां पूरी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम | वनइंडिया हिंदी
ये रहेगा शपथ ग्रहण का समय

ये रहेगा शपथ ग्रहण का समय

जो बाइडेन और कमला हैरिस को शपथ कैपिटल हिल पर उसी जगह दिलाई जानी है जहां पर 6 जनवरी के दिन ट्रंप समर्थकों ने हिंसक प्रदर्शन किया था और कैपिटल बिल्डिंग में घुस गए थे। सुरक्षा एजेंसियों ने शपथ ग्रहण समारोह में भी हिंसा होने की आशंका जताई थी। किसी तरह की हिंसा या विरोध को रोकने के लिए कैपिटल बिल्डिंग की सुरक्षा में सेना तैनात की गई है। इस समय करीब नेशनल गार्ड के 25 हजार जवान राजधानी में उतारे गए हैं।

कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच होने वाले इस शपथ ग्रहण में उम्मीद के मुताबिक कम लोगों के पहुंचने की बात कही जा रही है। हालांकि इसका प्रसारण भी किया जाएगा और इसे लाइव भी देखा जा सकेगा।

20 जनवरी को तय कार्यक्रम के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रगान के साथ सुबह 11 बजकर 30 मिनट (भारतीय समयानुसार शाम 10 बजे) से शुरू होगा। इसके बाद दोपहल से पहले ही कमला हैरिस उप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी। कमला हैरिस को सुप्रीम कोर्ट की जज सोनिया सोटोमेयर पद की शपथ दिलाएंगी।

इसके बाद नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। परम्परा के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स बाइडेन को शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम कैपिटल बिल्डिंग के पश्चिमी गेट की तरफ होगा।

कहां देखें शपथ ग्रहण समारोह?

कहां देखें शपथ ग्रहण समारोह?

अमेरिका के 59वें राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह का अमेरिका के सभी बड़े टीवी न्यूज नेटवर्क एबीसी, सीबीएस, सीएनएन, एनबीसी आदि लाइव प्रसारण करेंगे। इसे bideninaugural.org/watch/ पर लाइव स्ट्रीम भी किया जाएगा। इसके साथ ही बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह की टीम इसे अपने फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पेज भी दिखाया जाएगा।

इन प्लेटफॉर्म पर भी आप शपथ ग्रहण समारोह को देख सकते हैं- अमेजन प्राइम वीडियो, माइक्रोसॉफ्ट बिंग, फॉक्स के न्यूज नाउ पर,

पिछले समारोहों से कई मायनों में अलग

पिछले समारोहों से कई मायनों में अलग

इस बार का शपथ ग्रहण समारोह पिछले कई समारोहों से अलग होने वाला है। परम्परा के अनुसार निवर्तमान राष्ट्रपति शपथ ग्रहण में शामिल होते हैं। ये शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक होता है लेकिन डोनाल्ड ट्रंप इस बार चुनाव में लगातार धांधली का आरोप लगाते रहे हैं और उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में आने से इनकार कर दिया है। हालांकि उप राष्ट्रपति माइक पेंस के कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है।

वहीं हर बार कांग्रेस की संयुक्त कमेटी शपथ ग्रहण समारोह के लिए 20,000 टिकट जारी करती है लेकिन इस बार कोरोना वायरस महामारी के चलते इस बार आम लोगों के लिए कोई टिकट जारी नहीं किया गया है।

लोपेज और गागा करेंगी परफॉर्म
मशहूर गायिका जेनिफर लोपेज शपथ ग्रहण समारोह में परफॉर्म करेंगी जबकि लेडी गागा राष्ट्रगान गायेंगी। इनॉग्रेशन वेबसाइट के मुताबिक शपथ ग्रहण के बाद बाइडेन अमेरिकी लोगों को संबोधित कर सकते हैं जिसमें वह महामारी को हराने और देश को एकजुट करने के बारे में बात कर सकते हैं।

शपथ ग्रहण के बाद क्या होगा ?

शपथ ग्रहण के बाद क्या होगा ?

शपथ ग्रहण समारोह के बाद जो बाइडेन कैपिटल के पूर्वी हिस्से में सेना के सदस्यों से सलामी लेंगे। नये कमांडर इन चीफ के पास सत्ता का शांति हस्तांतरण के रूप में इस परम्परा को किया जाता है। अमेरिकी राष्ट्रपति सेना का कमांडर-इन-चीफ होता है।

इसके बाद राष्ट्रपति के रूप में बाइडेन और उनकी पत्नी, उपराष्ट्रपति के रूप में कमला हैरिस और उनके पति, पूर्व राष्ट्रपतियों बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिंटन और उनकी पत्नियों के साथ, अर्लिंगटन स्थित राष्ट्रीय कब्रिस्तान में जाएंगे और वहां पर अज्ञात सैनिकों की कब्र पर फूल चढ़ाएंगे।

यहां से बाइडेन को पारम्परिक राष्ट्रपति एस्कॉर्ट 15वीं स्ट्रीट से लेकर राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास व्हाइट हाउस तक ले जाएगा। व्हाइट हाउस पहुंचने पर राष्ट्रपति के सामने उद्घाटन परेड कराई जाती है लेकिन इस बार कोरोना को देखते हुए वर्चुअल परेड कराए जाने की संभावना है।

क्यों 20 जनवरी को ही शपथ ग्रहण करते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति ? 93 साल पहले शुरू हुई थी परम्पराक्यों 20 जनवरी को ही शपथ ग्रहण करते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति ? 93 साल पहले शुरू हुई थी परम्परा

English summary
joe biden Inauguration ceremony see full schedule
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X