क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका आने वाले विदेशी यात्रियों के लिए जो बाइडेन ने सख्त किए नियम

Google Oneindia News

वॉशिंगटन, 03 दिसंबर। कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन दुनियाभर में नई चुनौती बनकर सामने आया है। लगातार जिस तरह से कोरोना के इस नए वैरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं उसने हर किसी की चिंता बढ़ा दी है। तमाम सरकारें इस वैरिएंट की रोकधाम को लेकर अलग-अलग कदम उठा रही हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी ओमिक्रॉन को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। बाइडेन ने कहा कि जो विदेशी यात्री अमेरिका आ रहे हैं उन्हें कोरोना का टेस्ट यात्रा के दिन कराना अनिवार्य होगा, फिर चाहे वह किसी भी देश के हों, उन्हें दोनों वैक्सीन की डोज लग चुकी हो।

इसे भी पढ़ें- डेल्टा से कितना अलग हैं ओमिक्रॉन? सबसे पहले अलर्ट करने वालीं दक्षिण अफ्रीकी डॉक्टर ने दी जानकारीइसे भी पढ़ें- डेल्टा से कितना अलग हैं ओमिक्रॉन? सबसे पहले अलर्ट करने वालीं दक्षिण अफ्रीकी डॉक्टर ने दी जानकारी

Recommended Video

Omicron In US: America में अब तक 8 मामलों की हुई पुष्टि, न्यूयॉर्क में मचा हड़कंप | वनइंडिया हिंदी
biden

ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिका आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए नियमों को सख्त करते हुए उनके लिए कोरोना की जांच को अनिवार्य कर दिया है। यह जांच उन्हें भी करानी होगी जिन्होंने कोरोना वैक्ंसीन की दोनों डोज ले ली हो। अमेरिका की यात्रा करने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को एक दिन पहले कोरोना की जांच करानी होगी। इस नियम को अगले हफ्ते से लागू करने की बात कही गई है। गौर करने वाली बात है कि इससे पहले नियम यह था कि अमेरिका आने से तीन दिन पहले की जांच रिपोर्ट को दिखाना अनिवार्य था।

गौर करने वाली बात है कि अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक व्यक्ति कोरोना के ओमिक्रॉन वायरस से संक्रमित पाया गया है। अमेरिका के शीर्ष संक्रमण रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फाउच ने बताया कि अमेरिका ओमिक्रॉन का यह पहला मामला है। अहम बात यह है कि जिस व्यक्ति में ओमिक्रॉन पाया गया है उसे कोरोना की वैक्सीन लगी थी, लेकिन उसे बूस्टर नहीं लगी थी। गौरतलब है कि ओमिक्रॉन का पहला मामला दक्षिण अफ्रीका मे 24 नवंबर को सामने आया था। जिसके बाद कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Comments
English summary
Joe Biden announce new norm for international travellers coming to US.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X