अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बने जो बाइडेन, उपराष्ट्रपति बनीं कमला हैरिस
वाशिंगटन: जो बायडन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन गये हैं। उन्होंने अमेरिकी संविधान को साक्षी मानकर अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली । अमेरिका सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने उन्हें राष्ट्रपति पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने के साथ ही उन्हें अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने बधाई दी ।

पीएम मोदी ने दी बधाई
जो बाइडेन के अमेरिका राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, भारत-अमेरिका की साझेदारी साझा मूल्यों पर आधारित है। राष्ट्रपति बाइडेन के साथ काम कर भारत-अमेरिका साझेदारी को नई ऊंचाई पर लेकर जाने को प्रतिबद्ध हैं। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि मैं उनके नेतृत्व में भारत और अमेरिका के संबंध को बेहतर करने की दिशा में काम करने को लेकर इच्छुक हूं।
राहुल गांधी ने दी बधाई
राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है, कि अमेरिका को लोकतंत्र के नए चैप्टर के लिए बधाई। मैं जो बाइडेन और वाइस-प्रेसिडेंट कमला हैरिस को बधाई देता हूं।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का संबोधन
राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद अमेरिका के नये राष्ट्रपति ने अमेरिकी जनता को लोकतांत्रिक पद्धति कायम रखने के लिए बधाई दी। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने काफी संघर्षों के साथ अमेरिकी लोकतंत्र की रक्षा की है। मैं अब किसी पार्टी का राष्ट्रपति नहीं हूं, बल्कि अब मैं पूरे अमेरिका और हर अमेरिकी का राष्ट्रपति हूं।
लोकतंत्र की रक्षा करने का वादा
जो बाइडेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम अमेरिका में एकता लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके साथ ही राष्ट्रपति जो बायडेन ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से अमेरिका में 4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ये हमारे लिए चुनौती का वक्त है, और हम एकसाथ इससे पार पाएंगे। हमने अपनी जिंदगी में कई सारी चुनौतियों का सामना किया है, और मैं सभी अमेरिकन्स को विश्वास दिलाता हूं, मैं आपके लिए अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा। हमारा प्रशासन आपकी सेवा के लिए पूरी शक्ति लगा देगा। मैं अमेरिकी संविधान की रक्षा करूंगा। अमेरिकी लोकतंत्र की रक्षा करूंगा।
उम्मीदों और एकता का संदेश
जो बाइडेन ने अपने संबोधन में कहा कि, दुनिया भर के कई देशों के साथ पिछले कुछ सालों में हमारे संबंध बिगड़े हैं, जिसे हमारी सरकार सुधारने का काम करेगी। हम छोटे और बड़े देशों के बीच आपसी सामंजस्य बिठाकर काम करने की कोशिश करेंगे। इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नस्लीय हिंसा को जड़ से खत्म करने की बात कही।अपने संबोधन में बाइडेन ने कहा कि हम मिलकर नए अध्याय की शुरुआत करेंगे। अमेरिका एक ऐसा देश बनेगा जहां सबको सम्मान मिलेगा। मैं हर चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार हूं। मैं पूरे देश का राष्ट्रपति हूं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि किसने मुझे वोट किया और किसने वोट नहीं किया। मैं वादा करता हूं कि अमेरिका में रहने वाले हर शख्स का विकास और उनकी सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी है और मैं यह काम बखूबी करूंगा।