क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जिमी कार्टर बने सबसे ज्‍यादा उम्र तक जिंदा रहने वाले अमेरिकी राष्‍ट्रपति

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका के 39वें राष्‍ट्रपति रहे डेमोक्रेटिक जिमी कार्टर आज अपपना 94वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है। कार्टर, अमेरिकी इतिहास में सबसे ज्‍यादा दिन तक जिंदा रहने वाले राष्‍ट्रपति बन गए हैं। जिमी की उम्र आज 94 वर्ष 172 दिन हो गई है। जिमी से पहले रिपब्किन पार्टी के जॉर्ज एचडब्‍ल्‍यू बुश के नाम यह रिकॉर्ड था। बुश 94 वर्ष 171 दिन तक जिंदा रहे थे। पिछले वर्ष 30 नवंबर को उनका निधन हो गया था।

jimmy-carter.jpg

कैंसर से जीती कार्टर ने लड़ाई

कार्टर के लिए 94वां जन्‍मदिन किसी उपलब्धि से कम नहीं है। करीब चार वर्ष पहले कार्टर को कैंसर का पता लगा था। कार्टर को एक प्रकार का कैंसर मेलानोमा डिटेक्‍ट हुआ था। कैंसर उनके लीवर और ब्रेन में फैल गया था। उनका इलाज चला और आज कार्टर पूरी तरह से स्‍वस्‍थ हैं। कार्टर 20 जनवरी 1977 से 20 जनवरी 1981 तक अमेरिका के राष्‍ट्रपति रहे थे। साल 2002 में कार्टर सेंटर की स्थापना की वजह से उन्‍हें नोबेल शांति पुरस्‍कार से नवाजा गया था। कार्टर को पूरी उम्‍मीद थी कि उन्‍हें दोबारा राष्‍ट्रपति चुना जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका और रोनाल्‍ड रीगन को जनता ने अपना राष्‍ट्रपति चुन लिया। कार्टर की मानें तो व्‍हाइट हाउस में उनके चार वर्ष उनकी राजनीतिक जिंदगी के सर्वश्रेष्‍ठ पल थे। कार्टर अपनी पत्‍नी के साथ जॉर्जिया में रहते हैं। कार्टर आज भी मरांथा बैपेटिस्‍ट चर्च में संडे स्‍कूल में पढ़ाते हैं। हर रविवार को उन्‍हें सुनने के लिए सैंकड़ों लोग आते हैं।

यह भी पढ़ें-सोवियत संघ के विघटन से लेकर खाड़ी युद्ध तक, बुश के वो निर्णायक फैसले जिसने दुनिया पर असर डालायह भी पढ़ें-सोवियत संघ के विघटन से लेकर खाड़ी युद्ध तक, बुश के वो निर्णायक फैसले जिसने दुनिया पर असर डाला

Comments
English summary
Jimmy Carter celebrating his 94th birthday today and he is longest-lived US president.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X