क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जिम मैटिस ने ट्रंप को बताया जनता को बांटने वाला, ट्रंप बोले-यह दुनिया के सबसे घटिया जनरल

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका में विरोध प्रदर्शनों के बाद अब कई लोग राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के खिलाफ होते जा रहे हैं। अमेरिका के पूर्व रक्षा मंत्री जिन्‍हें ट्रंप ने ही अपने प्रशासन के लिए चुना था, उन्‍होंने अब राष्‍ट्रपति पर अमे‍रिकियों को बांटने का आरोप लगाया है। जिम मैटिस ने अश्‍वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर टिप्‍पणी की है। मैटीस ने ट्रंप पर यह टिप्‍पणी देशभर में जारी प्रदर्शनों के बीच की है। मैटिस के मुताबिक राष्‍ट्रपति को लोगों को संगठित करना चाहिए लेकिन वह उन्‍हें बांटने का काम कर रहे हैं।

mattis.jpg

ह भी पढ़ें-जॉर्ज की मौत के बाद पिता के खिलाफ हुई टिफनी ट्रंपह भी पढ़ें-जॉर्ज की मौत के बाद पिता के खिलाफ हुई टिफनी ट्रंप

जिंदगी में देखा पहला ऐसा राष्‍ट्रपति

जिम मैटीस ने अटलांटिक मैगजीन को तीन जून को इंटरव्‍यू दिया था। इस इंटरव्‍यू में उन्‍होंने कहा है, 'मैंने अपनी जिंदगी में पहला ऐसा राष्‍ट्रपति देखा है जो अमेरिका के नागरिकों को संगठित करने की कोशिश ही नहीं कर रहा है, यहां तक कि वह ऐसा नाटक तक नहीं कर रहे हैं। इसकी जगह वह हमें बांटने का काम कर रहे हैं।' मैटिस ने दिसंबर 2018 में रक्षा मंत्री के पद से इस्‍तीफा दे दिया था। वह ट्रंप की सीरिया पर आई पॉलिसी के खिलाफ थे और उन्‍होंने नाराजगी के चलते अपना पद छोड़ने का फैसला किया था। मैटीस ने कहा, 'हम पिछले तीन वर्षों से जानबूझकर किए जा रहे इस प्रयास के नतीजों को देख रहे हैं। हम पिछले तीन वर्षों से बिना किसी परिपक्‍त नेतृत्‍व के ऐसे नतीजों के साक्षी बन रहे हैं।' उन्‍होंने आगे कहा, 'जिस तरह से हमारे सभ्‍य समाज में मजबूत तत्‍व निहित हैं उन्‍हें देखकर हम कह सकते हैं कि हम, उनके बिना भी संगठित रह सकते हैं।'

ट्रंप बोले-मैंने मैटिस को नई जिंदगी दी

वहीं राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने भी मैटिस के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है। ट्रंप ने ट्वीट किया और मैटिस पर अपनी भड़ास निकाली। ट्रंप ने ट्विटर पर मैटिस को दुनिया का ऐसा जनरल करार दिया जो सबसे घटिया है। ट्रंप ने लिखा, 'शायद मुझमें और बराक ओबामा में यही एक बात कॉमन है कि हम दोनों के पास जिम मैटिस को निकालने का सम्‍मान है जो कि दुनिया के सबसे घटिया जनरल हैं। मैंने उनसे उनका इस्‍तीफा मांगा था और मुझे इस बारे में काफी अच्‍छा महसूस हुआ था।' ट्रंप के मुताबिक मैटिस की ताकत मिलिट्री नहीं थी बल्कि उनका व्‍यक्तिगत-सामाजिक संपर्क था। उन्‍होंने, मैटिस को नई जिंदगी थी।

Comments
English summary
Former defence secretary Jim Mattis says Donald Trump tried to divide the American people.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X