क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के रिश्ते को लेकर जेनफिर ने दिया ये जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्लीः अमेरिकी व्यवसायी जेनिफर अर्चुरी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ संबंधों को लेकर सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया। आईटीवी से बात करते हुए जेनिफर अर्चुरी ने बार-बार पूछे जाने पर कि क्या उनका जॉनसन के साथ अफेयर है या उनके साथ अंतरंग संबंध हैं, उन्होंने या तो सवाल को दरकिनार कर दिया या खुलकर जवाब देने से इनकार कर दिया।

jennifer arcuri said on relationship with british pm johnson borris

उन्होंने कहा कि "मैं वास्तव में उस सवाल का जवाब देने वाला नहीं हूं, इस सवाल से किसी का कोई लेना-देना नहीं है कि मेरे निजी जीवन में क्या था या क्या नहीं था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कभी मेरे लिए कोई फेवर नहीं लिया और ना ही मैंने उनसे कोई एसहान मांगा। कभी भी उन्होंने मेरे लिए किसी भी तरह की सिफारिश भी नहीं की।

वहीं ग्रेटर लंदन अथॉरिटी (GLA) ने कहा कि पिछले महीने उन्होंने जॉनसन को आर्चुरी के साथ दुराचार के आरोपों की संभावित जांच के लिए ब्रिटेन की पुलिस भेजा था। जीएलए ने कहा कि आरोप हैं कि जॉनसन की आर्चुरी के साथ दोस्ती थी और उस दोस्ती के परिणामस्वरूप उसे व्यापार अभियानों में भाग लेने और प्रायोजन प्राप्त करने की अनुमति मिली।

जेनिफर अर्चुरी ने आईटीवी को बताया कि पहले वो साहित्य और बिजनेस को लेकर चर्चा करते थे। शुरुआत में जॉनसन मेल भेजते थे। कभी-कभी वह अपने आपार्टमेंट साथ जाते थे। उन्होंने बताया किजॉनसन बोरिस शायद पांच से दस बार उनके घर आएं होंगे, लेकिन इसमें हैरान होने वाली कोई बात नहीं है। उन्होंने जॉनसन को पोल डांस करने के लिए ऑफर दिया लेकिन उन्होंने मना कर दिया।

आपसी रिश्ते को लेकर जब दोबारा सवाल पूछा गया तो अर्चुरी ने कहा कि मीडिया के कारण लोग मुझे एक्स-मॉडल, पोल डांसर मॉडल समझते हैं। मैं वास्तव में इस सवाल का जवाब नहीं देने वाली हूं। जब अर्चरी से पूछा गया कि क्या आप उनसे प्यार करती हैं तो उन्होंने कहा कि एक दोस्त के तौर पर मैं उनका बहुत ख्याल रखती हूं और हमारे बीच एक खास बॉन्डिंग है।

यह भी पढ़ेंः इमरान खान से लोगों ने पूछा कहां है नया पाकिस्तान, तो मिला ये जवाबयह भी पढ़ेंः इमरान खान से लोगों ने पूछा कहां है नया पाकिस्तान, तो मिला ये जवाब

Comments
English summary
jennifer arcuri said on relationship with british pm johnson borris
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X