क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: जापान ने रॉकेट किया लॉन्च, 70 सेकेंड में ही वापस आकर जलकर हुआ राख

Google Oneindia News

टोक्यो। जापान का पहला प्राइवेट रॉकेट शनिवार को लॉन्च होते ही कुछ ही सेकेंड के भीतर जलकर राख हो गया। जापान का मोमो-2 रॉकेट को होक्काइडो के ताइकी से इसे लॉन्च किया गया था, जिसे इंस्ट्रॉलर टेक्नोलॉजिस कंपनी ने बनाकर तैयार किया था। रॉकेट के लॉन्च होते ही दो सेकेंड के भीतर उसमें आग लग गई और फिर नीचे गिर गया। टीवी फुटेज के मुताबिक, 10 मिटर तक ऊपर जाने के बाद उसमें आग लग गई और फिर वह लॉन्च पैड पर आकर गिरा।

जापान ने रॉकेट किया लॉन्च, 70 सेकेंड में ही जलकर हुआ राख

इस रॉकेट को 100 किमी से भी ज्यादा की दूरी तय करनी थी, लेकिन वह असफल रहा। जापान में यह दूसरी घटना है, जब रॉकेट लॉन्च होने के बाद वापस आकर गिरा है। इससे पहले पिछली साल जुलाई में कुछ ही मिनट बाद इंजीनियर्स ने रॉकेट से कॉन्टेक्ट खो देने से वह असफल हो गया था।

हालांकि, शनिवार की घटना के बाद कंपनी ने कहा है कि वे रॉकेट बनाने के काम को जारी रखेंगे। हालांकि, जापान की यह प्राइवेट कंपनी कई कोशिशों के बाद अभी तक जापान की सरकारी स्पेस एजेंसी (जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी) को चुनौती देने में नाकाम रही है।

जापान की प्राइवेट कंपनी ने मोमो-2 रॉकेट को अप्रैल में बनाकर तैयार किया था, जिसे अपने टार्गेट तक पहुंचने के लिए 100 किमी से ज्यादा सफर करना था। लेकिन, रॉकेट लॉन्च होने के 70 सेकेंड के बाद भी नीचे गिर गया।

रॉकेट के असफल के बाद प्रेस कांफ्रेंस में इंस्ट्रॉलर कंपनी के प्रेसिडेंट टाकाहिरो इनागावा ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि दरअसल हुआ क्या है, हालांकि मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।'

English summary
Japanese Rocket Crashes Seconds After Lift-Off, Bursts Into Flames
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X