क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छिन जाएगा जापान की राजकुमारी से शाही दर्जा, कॉमन मैन से करने जा रही हैं शादी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जापान की एक और राजकुमारी से शाही दर्जा छिन जाएगा। जापान की राजकुमारी आयोको एक आम इंसान से शादी करने जा रही हैं, जिसके बाद उनसे वो सारे अधिकार छीन लिए जाएंगे जो एक शाही परिवार के सदस्य के पास होते हैं। हालांकि ये कोई पहली बार नहीं हो रहा है। इससे पहले भी शाही परिवार की राजकुमारी ने आम इंसान से शादी कर अपने शाही अधिकार गंवा चुकी हैं । जापान की राजकुमारी अयोको शिपिंग फर्म में काम करने वाले केई मोरिया से प्यार करती हैं और इसी साल दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

 कॉमन मैन पर आया राजकुमारी का दिल

कॉमन मैन पर आया राजकुमारी का दिल

जापान की राजकुमारी अयाको का दिल शिपिंग फर्म में काम करने वाले 32 साल के केई मारियो पर आ गया है। दोनों इसी साल शादी करने वाले हैं, लेकिन शादी के बाद राजकुमारी अयोको से उनके साथ शाही अधिकार और दर्जा छिन जाएगा। जापानी कानून के मुताबिक अगर राजकुमारी शाही खानदान के अलावा अगर किसी आम शख्स से शादी करती हैं तो उनसे शादी दर्जा छी लिया जाता है। हालांकि राजकुमारी का कहना है कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

 मां ने कराई मुलाकात

मां ने कराई मुलाकात

न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक अयाको की मां हिसाको ने ही उनकी मुलाकात केई मोरिया से करवाई। वो उनके परिवार को 40 सालों से जानती हैं। माना जा रहा है कि अयाको और केई 29 अक्टूबर को टोक्यो के मंदिर में शादी कर सकते हैं। शादी के तुरंत बाद उन्हें राजपरिवार से बाहर कर दिया जाएगा और बोनस के तौर पर 10 लाख डॉलर दिए जाएंगे।

 शाही परिवार में दूसरी बार हो रहा है ऐसा

शाही परिवार में दूसरी बार हो रहा है ऐसा

जापान के शाही परिवार में ऐसा दूसरी बार हो रहा है जब शादी परिवार की राजकुमारी ने आम शख्स से शादी की है और अपना शादी दर्जा छोड़ दिया है। इससे पहले पिछले साल सितंबर में अयाको की चचेरी बहन राजकुमारी माको ने भी एक आम शख्स से शादी कर अपने सारे शाही अधिकार छोड़ दिए थे। राजकुमारी माको ने अपने कॉलेज के दोस्त के साथ शादी की थी। आपको बता दें कि राजकुमारी अयाको ने जापान की जोसाई इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी सोशल वेलफेयर में मास्टर की डिग्री ली है।

English summary
Japan's Princess Ayako has become the second Japanese princess in two years to announce she's marrying a commoner, a move that will force her to renounce her royal status.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X