क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कंपनी ने महिला स्‍टाफ को दिया ऑर्डर- पीरियड्स हैं तो बैज पहनकर काम पर आओ

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। एक कंपनी ने महिला कर्मियों को पीरियड के समय पर एक खास तरह के बैज पहनने का आदेश देकर अपने लिए मुसीबत मोल ले ली है। अब इस कंपनी को दुनिया भर से आलोचना सुनने को मिल रही है। कंपनी की तरफ से महिला कर्मियों को इसलिए दिया गया था ताकि स्‍टोर में आने वाले लोगों को पता चल सके कि उनके पीरियड्स चल रहे हैं। कंपनी जापान की है और स्‍टोर को महिलाओं की सेक्‍स समस्‍याओं और मासिक स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़ा सामान बेचने के लिए जाना जाता है।

जापान का मशहूर स्‍टोर

जापान का मशहूर स्‍टोर

जापान का मशहूर स्‍टोर जो ओसाका में है और जिसे मिशी काके के तौर पर प्रसिद्धि हासिल है, उसने अपने यहां काम करने वाली लड़‍कियों को एक खास बैज पहनने को कहा है। इस बैच पर एक कार्टून सिएरी चान बना हुआ है जिसका अनुवाद होता है मिस पीरियड। इस डिपार्टमेंट स्‍टोर को अब दुनियाभर में विरोध झेलना पड़ रहा है। हालांहिक यह बैज पहनना अनिवार्य नहीं है और इन्‍हें एग्जिक्‍यूटिव्‍स की तरफ से लॉन्‍च किया गया था। इसका मकसद स्‍टाफ और ग्राहकों से उस समय महिला कर्मियों के साथ अच्‍छे बर्ताव को प्रोत्‍साहित करना है जब उनके पीरियड्स चल रहे हों।

जनता की तरफ से कई शिकायतें

जनता की तरफ से कई शिकायतें

एक एग्जिक्‍यूटिव की तरफ से इस बात का खुलासा किया गया कि पूर्व में जनता की तरफ से कई बार ऐसी शिकायतें आई थीं जिसमें इस प्‍लान का विरोध किया गया था। कुछ लोगों ने शोषण की आशंका भी जताई थी तो वहीं कुछ का कहना था कि इस प्‍लान को लॉन्‍च करने के पीछे किसी तरह का कोई खास मकसद नहीं था। एक कर्मी ने बताया कि कंपनी अब इस आइडिया पर फिर से विचार कर रही है और उसका मकसद कभी भी इसे अनिवार्य योजना के तौर पर लॉन्‍च करने का नहीं था।

कम हो रही महिला कर्मियों की संख्‍या

कम हो रही महिला कर्मियों की संख्‍या

स्‍टोर को पीरियड बैज के खिलाफ कई तरह के तंज सुनने को मिल रहे है। यह प्‍लान ऐसे समय में लॉन्‍च किया गया है जब देश में पहले ही खराब रवैये की वजह से महिला कामगारों की संख्‍या में कमी आ रही है। साथ ही जापानी कंपनियों को लगातार लैंगिक मतभेद के आरोपों का सामना करने को मजबूर होना पड़ रहा है। मिशी काके वह डिपार्टमेंट स्‍टोर है जो चार सेक्‍शंस में बटा हुआ है। इसमें एक एप के जरिए मासिक धर्म से जुड़ी अलग-अलग स्‍टेज के बारे में लोगों को जानकारी दी जाती है।

 अलग-अलग जोन पीरियड्स के लिए

अलग-अलग जोन पीरियड्स के लिए

स्‍टोर में एक ब्‍लू जोन है जहां पर उन महिलाओं के लिए प्रोडक्‍ट्स होते हैं जिनके पीरियड्स ऑन हैं। वहीं एक जोन जिसे ग्लिटरिंग जोन नाम दिया गया है वहां पर उन महिलाओं के लिए प्रोडक्‍ट्स हैं जिनके पीरियड्स बिल्‍कुल अभी खत्‍म हुए हैं। वहीं, उन महिलाओं के लिए प्रोडक्‍ट्स हैं जिनके पीरियड्स आने वाले हैं तो उनके लिए भी हैं जिनका मासिक धर्म शुरू होने वाला है। स्‍टोर मैनेजर ताकीहीरो इमाजू ने जापानी न्‍यूज डब्‍लूडब्‍लूडी से बात करते हुए कहा, 'जापान में महिलाओं की सेक्‍सुअैलिटी और पीरियड्स के बारे में बात नहीं की जाती है।' ऐसे में इसे सकारात्‍मक प्रतिक्रिया मिलने की संभावना बहुत कम है।

Comments
English summary
Japanese Company asks female employees to wear period badge and facing criticism worldwide.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X