क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रक्षा संबंधों को और मजबूती देने के लिए भारत के साथ 2+2 वार्ता चाहता है जापान

Google Oneindia News

टोक्‍यो। भारत के साथ रक्षा संबंधों को और मजबूत बनाने के मकसद से जापान चाहता है कि जल्‍द से जल्‍द 2+2 डायलॉग का आयोजन कराया जाए। मंगलवार को सरकार के प्रवक्‍ता की ओर से जानकारी दी गई है कि जापान भारत के साथ रक्षा और सुरक्षा संबंधों को आगे बढ़ाने पर ध्‍यान केंद्रित कर रहा है। इस वजह से दोनों देशों के बीच रक्षा और विदेश मंत्रियों की मुलाकात 2+2 वार्ता के लिए अति शीघ्र हो सकती है। अधिकारियों की ओर से कहा है कि पिछले एक दशक में भारत और जापान के बीच द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों के बीच सहयोग हमेशा से ही सबसे अहम रहे हैं। इन दोनों ही क्षेत्रों में देशों के बीच आपसी सहयोग बढ़ रहा है।

india-japan-2-2-dialogue

जापान के विदेश मंत्री ने की सुषमा से मुलाकात

जापान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्‍ता नातसुको साकाता ने विदेश मंत्री तारो कानो की भारतीय नेताओं से मुलाकात के बाद मीडिया को इसकी जानकारी दी। इस दौरान ही उन्‍होंने वार्ता के बारे में भी कई अहम टिप्‍पणियां कीं। सकाता ने बताया कि भारत और जापान दोनों ही पिछले वर्ष अक्‍टूबर में पीएम मोदी की यात्रा के दौरान इस वार्ता के लिए राजी हुए थे। सकाता की मानें तो भारत के आम चुनावों के बाद ही यह वार्ता संभव हो पाएगी। जापान प्रस्‍तावित एक्यिूजीशप एंड क्रॉस सर्विसिंग एग्रीमेंट (एसीएसए) को लेकर वार्ता शुरू करना चाहता है। इस प्रस्‍ताव का मकसद भारत की सेनाओं और जापान की सेल्‍फ डिफेंस बल के बीच क्रॉस सर्विसिंग एग्रीमेंट को बढ़ावा देना है। सकाता ने बताया कि भारत के लिए इस प्रस्‍ताव में बदलाव भी किए जा सकते हैं। कानो ने विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज से मुलाकात करने के दौरान साइबर सिक्‍योरिटी पर भी चर्चा की थी। इसके अलावा दोनों देशों के बीच पहले स्‍पेस डायलॉग पर भी प्रस्‍ताव दिया गया है।

Comments
English summary
Japan wants first 2+2 dialogue with India as early as possible to boost defence ties.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X