क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#Women'sDay: जापान की नेवी ने वॉरशिप कमांड करने के लिए की लेडी ऑफिसर की तैनाती

भारत से करीब 5500 किलोमीटर पर स्थित जापान ने एक ऐसी मिसाल पेश की है जो वाकई आने वाले समय में प्रेरणा बनेगी। जापान ने वॉरशिप आईझुमो पर पहली बार लेडी ऑफिसर की तैनाती की है और यही ऑफिसर इस शिप को कमांड करेंगी। मंगलवार को जापान की ओर से इसका ऐलान किया गया है।

Google Oneindia News

टोक्‍यो। भारत से करीब 5500 किलोमीटर पर स्थित जापान ने एक ऐसी मिसाल पेश की है जो वाकई आने वाले समय में प्रेरणा बनेगी। जापान ने वॉरशिप आईझुमो पर पहली बार लेडी ऑफिसर की तैनाती की है और यही ऑफिसर इस शिप को कमांड करेंगी। मंगलवार को जापान की ओर से इसका ऐलान किया गया है। जापान ने जिस वॉरशिप पर लेडी ऑफिसर को तैनात किया है वह एक हेलीकॉप्‍टर कैरियर है। जापान सेनाओं में ज्‍यादा से ज्‍यादा महिलाओं को आकर्षित करना चाहता है और लेडी ऑफिसर की तैनाती इसका एक उदाहरण मात्र है। जापान में सेनाओं में शामिल होने के लिए महिलाओं की रुचि में कमी देखी जा रही है।

japan-navy.jpg

1,000 लोगों को करेंगी कमांड
रियोको आजुमा 1,000 लोगों के क्रू वाली वॉरशिप को कमांड करेंगी। इस 1,000 में से सिर्फ 30 महिलाएं हैं। यह 1,000 लोग जापान की पहली एस्‍कॉर्ट डिविजन मैरीटाइम सेल्‍फ डिफेंस फोर्स (एमएसडीएफ) का हिस्‍सा हैं। 44 वर्ष की आजुमा ने अपनी इस उपब्लिध के बारे में कहा है, 'मुझे नहीं लगता कि महिला या पुरुष होने से कोई फर्क पड़ता है। मैं बतौर कमांडर अपनी सभी ड्यूटीज को पूरा करने के लिए सारी ऊर्जा झोंक दूंगी।' टोक्‍यो के पास योकोहामा में आईझुमो पर 400 नाविकों के बीच हुई कमांड सेरेमनी के दौरान आजुमा ने यह बात कही है। साल 1996 में आजुमा एमएसडीएफ का हिस्‍सा बनीं थीं। जापान की नेवी में 10 वर्ष पहले तक महिलाओं को वॉरशिप्‍स पर सर्व करने का मौका नहीं मिलता था लेकिन 10 वर्ष पहले इस नियम को बदला गया और फिर महिलाओं को वॉरशिप पर भी सर्व करने की इजाजत मिली। अभी तक पनडुब्बियों पर महिलाओं की तैनाती को मंजूरी नहीं दी गई है।

कम हो रही है सेना में महिलाओं की संख्‍या
जापान की मिलिट्री में अब महिलाओं की कम होती संख्‍या पर चिंता जताई गई है। यहां पर जिस तरह से जन्‍मदर में कमी आ रही है उसका असर यहां की सेनाओं पर भी देखने को मिल रहा है। जापान में 18 वर्ष 26 वर्ष तक आयु वाले लोगों की जनसंख्‍या 2065 तक सिर्फ सात मिलियन ही रह जाएगी और पिछले वर्ष इस आयु वर्ग के लोगों की जनसंख्‍या 11 मिलियन तक थी।बाकी कंपनियों से अलग जापान की सेना विदेशियों को हायर नहीं कर सकती है। साल 2030 तक सेल्‍फ डिफेंस फोर्स की योजना महिलाओं की संख्‍या को नौ प्रतिशत तक करने की है और इसमें थल, वायु और जल, तीनों ही सेनाएं शामिल हैं। अभी यह संख्‍या सिर्फ छह प्रतिशत ही है।

Comments
English summary
Japan's navy has appointed the first woman to command a warship squadron.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X