
नॉर्थ कोरिया के मिसाइल लॉन्च को लेकर जापान में इमरजेंसी अलर्ट
Japan North Korea News: नॉर्थ कोरिया के मिसाइल लॉन्च को लेकर जापान में नागरिकों के लिए इमरजेंसी अलर्ट जारी किया गया है। जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नॉर्थ कोरिया (उत्तर कोरिया) द्वारा लॉन्च की गई संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल को देखते हुए जापान के पीएमओ ने आपातकालीन अलर्ट जारी किया है। बता दें कि जापान ने कहा है कि नॉर्थ कोरिया ने प्रशांत महासागर की तरफ फिर से मिसाइल दागी है।

द जापान टाइम्स के मुताबिक नॉर्थ कोरिया ने गुरुवार सुबह को भी एक मिसाइल दागी है, जिसमें एक बैलिस्टिक मिसाइल भी हो सकती है। जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा ने संवाददाताओं से कहा, "चूंकि इस बार लॉन्च की गई मिसाइलों में से एक इंटर बैलिस्टिक मिसाइल हो सकती है, इसलिए मैंने एक बार फिर रक्षा मंत्रालय को सूचना एकत्र करने और उसका विश्लेषण करने का निर्देश दिया है।''
Prime Minister's Office of Japan has released an Emergency alert in view of the suspected ballistic missile launched by North Korea. https://t.co/RwhX0qZ2xp pic.twitter.com/QNjnart3a2
— ANI (@ANI) November 3, 2022
रक्षा मंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमें एक ऐसे प्रक्षेपण का पता चला है जिसने जापान के ऊपर से उड़ान भरने की क्षमता दिखाई दी है। इसलिए हमने इमरजेंसी अलर्ट जारी किया है। लेकिन फिलहाल हमने पुष्टि की है कि यह जापान के ऊपर से नहीं गुजरी थी।''
क्योडो न्यूज एजेंसी ने जापानी सरकार का हवाला देते हुए बताया कि उत्तर कोरिया ने कम से कम तीन बैलिस्टिक मिसाइलें लॉन्च कीं, जिनमें से एक जापान के समुद्र के ऊपर से गुजरी हैं। जापानी सरकार ने कहा कि अभी तक मिसाइल से किसी नुकसान की खबर नहीं है।