क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जापान: मेयर बोले- महिलाएं देर लगाती हैं, कोरोना संकट के बीच पुरुष करें खरीदारी, बुरे तरह घिरे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जापान के तीसरे सबसे बड़े शहर ओसाका के मेयर इचिरो मतसुई ने कहा है कि महिलाएं खरीदारी करने में ज्यादा समय लगाती हैं। कोरोना संकट के चलते जारी लॉकडाउन को लेकर उन्होंने कहा है कि इस वक्त में पुरुषों को जरूरी सामान की खरीदारी के लिए जाना चाहिए ताकि भीड़ ना हो और वो तेजी से खरीदारी कर वापस लौट जाएं। मेयर अपनी टिप्पणी के बाद अपने देश में गिर गए हैं। उन्हें इसके लिए तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

 क्या बोले थे मेयर

क्या बोले थे मेयर

गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कोरोना संकट के बीच भीड़भाड़ को लेकर एक सवाल पर ओसाका मेयर ने कहा, इस समय महिलाओं को घर के सामानों की खरीदारी के लिए ना जाकर पुरुषों को जाना चाहिए। महिलाएं शॉपिंग में ज्यादा समय लेती हैं वो अलग-अलग उत्पादों को देखती हैं। उनकी कीमत और वजन की तुलना करती हैं। ताकि पता चले कि कौन सा सबसे अच्छा है। वहीं पुरुष जो खरीदने के लिए जाते हैं, जल्दी से वही खरीदते हैं और वापस आ जाते हैं। पुरुष सुपरमार्केट में ज्यादा नहीं घूमते। ऐसे में पुरुष खरीदारी करेंगे तो सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने में आसानी होगी।

सोशल मीडिया पर घिरे

सोशल मीडिया पर घिरे

इचिरो मतसुई का ये बयान जब ट्विटर पर आया तो यूजर्स ने उनसे तीखे सवाल किए। अपने इस बयान पर वो कुछ ही घंटे में ओसाका में ट्रेंड में आ गए। कई यूजर्स ने उन्हें महिला विरोधी कहा है। वहीं कई यूजर्स ने कहा कि इस तरह की तिकड़म भिड़ाने की बजाय को शहर और देश को कोरोना संकट से निकालने पर ध्यान देंगे तो बेहतर होगा। कई यूजर्स ने ये भी कहा है कि मेयर का कमेंट पूर्वाग्रह से भरा है। ये कोई रिसर्च नहीं है कि महिलाएं ज्यादा समय खरीदारी में लेती हैं।

जापान के पीएम आबे ने शेयर किया वीडियो तो भड़के लोग, ट्रेंड हुआ- 'खुद को क्या समझते हैं आप?'जापान के पीएम आबे ने शेयर किया वीडियो तो भड़के लोग, ट्रेंड हुआ- 'खुद को क्या समझते हैं आप?'

जापान में 13,000, ओसाका में कोरोना के 1500 मामले

जापान में 13,000, ओसाका में कोरोना के 1500 मामले

जापान में कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए 6 मई तक के लिए इमरजेंसी की घोषणा की गई है। जापान में अब तक कोरोना के 13,100 केस सामने आ चुके हैं और 330 मौतें हो चुकी हैं। वहीं ओसाका में 1500 केस कोरोना के मिल चुके हैं। दुनिया में इस वायरस से पीड़ितों की संख्या अब 27 लाख को पार कर गई है। दुनियाभर में अब तक 27,23,046 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया जा चुका है। इससे अब तक 1,90,919 लोगों की मौत हो चुकी है।

खराब PPE और रैपिड किट भेजने के बावजूद भारत चीन से मंगाएगा और सामान, जल्द पहुंचेंगी 20 फ्लाइटखराब PPE और रैपिड किट भेजने के बावजूद भारत चीन से मंगाएगा और सामान, जल्द पहुंचेंगी 20 फ्लाइट

Comments
English summary
Japan Osaka mayor facing criticism after saying women are slow shoppers Men should do grocery shopping during pandemic
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X