क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पर्यटकों को लुभाने के लिए जापान की पहल, मौज-मस्ती का आधा खर्चा उठाएगी सरकार

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस ने लगभग पूरी दुनिया को रोक रखा है। सबसे ज्‍यादा अगर किसी सेक्‍टर पर मार पड़ी है ते वो है पर्यटन। अब इस सेक्‍टर को पटरी पर लाने के लिए अलग-अलग देशों की सरकारें तरह-तरह के कदम उठा रही हैं। पिछले महीने इटली ने अपने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एयरलाइंस का किराया आधा कर दिया था। अब जापान भी इसी तरह का एक लुभावना ऑफर लेकर आया है। जापान की टूरिजम एजेंसी ने फैसला किया है कि वो टूरिस्‍टों के बजट का कुछ हिस्‍सा खुद उठाएंगे। साफ शब्‍दों में कहें तो इस महामारी के बाद अगर आप जापान घूमने जाएंगे तो आपके खर्चे का आधा पैसा वहां की सरकार देगी। हालांकि अभी इसकी विस्‍तृत जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इसे पर्यटन में सुधार की दिशा में बेहतर निर्णय माना जा रहा है।

अभी सिर्फ इन पर्यटकों पर होगा लागू

अभी सिर्फ इन पर्यटकों पर होगा लागू

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह योजना सिर्फ घरेलू पर्यटकों पर लागू होगी। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि ट्रैवल बैन हटने के बाद इंटरनेशनल पर्यटकों के पैकेज में भी राहत दी जा सकती है। जो अनुमान लगाया जा रहा है उसके मुताबिक इस योजना पर जापान को कुल 12.5 अरब डॉलर की लागत आएगी। उम्‍मीद जताई जा रही है कि 2020 जुलाई से इसे लागू भी किया जा सकता है।

इटली में तीन दिन होटल बुक पर एक दिन का पैसा सरकार देगी

इटली में तीन दिन होटल बुक पर एक दिन का पैसा सरकार देगी

इटली ने पिछले महीने ही ऐसी ऑफर्स निकाले थे। घोषणा में कहा गया था कि महामरी के बाद इटली आने वाले पर्यटकों को एयरलाइन टिकट का आधा पैसा सरकार देगी। मतलब पर्यटकों को किराया सिर्फ आधा देना होगा। इतना ही नहीं अगर आप होटल में तीन दिन रहते हैं, तो एक दिन का बिल भी इटली की सरकार देगी। आपको बता दें कि कोरोना वायरस ने इटली में भी जमकर तबाही मचा चुका है। हालांकि अब वहां हालत काबू में है।

कोरोना वायरस से क्‍या है जापान का हाल

कोरोना वायरस से क्‍या है जापान का हाल

कारोना वायरस पर काबू पाने में जापान एक हद तक सफल रहा है। यहां अभी तक संक्रमण के सिर्फ 16, 433 मामले ही आए है जिनमें 784 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि वहां कई तरह की पाबंदियां अभी भी हैं जिससे वहां की अर्थव्‍यवस्‍था को खासा नुकसान पहुंचा है। इसकी भरपाई के लिए जापान की तरफ से यह कदम उठाया गया है। आपको बता दें कि जापान दुनिया का चौथा सबसे बड़ा द्वीपीय देश है और जिसमें लगभग 6,852 द्वीप शामिल हैं।

"भाई मैं घर में फंसा हूं, ठेके तक पहुंचा दो", सोनू सूद से लगाई गुहार तो मिला ये जवाब

Comments
English summary
Japan Govt will Cover Half the Expenses on Your Trip as it Eyes Tourism After Coronavirus Pandemic.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X