क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus: इस देश ने लोगों में फ्री में बांटे 2000 iPhone, वजह है बेहद खास

Google Oneindia News

टोक्‍यो। जापान के योकोहामा में पिछले एक हफ्ते से ज्‍यादा समय से डायमंड प्रिंसेज शिप खड़ा हुआ है। इस जहाज पर 3711 लोग सवार हैं और चीन के बाद जहाज दूसरी ऐसी जगह है जहां पर कोरोना वायरस के सबसे ज्‍यादा मरीज है। इन सबके बीच जहाज पर 2000 आईफोन बांटे जाने की खबरें हैं। जहाज पर पिछले दिनों कोरोना वायरस के 66 नए केसेज मिले। इसके बाद अब इस जहाज पर वायरस से संक्रमित लोगों की संख्‍या 355 पहुंच गई। जहाज पर कुछ भारतीय भी सवार हैं और दो भारतीयों के संक्रमित होने की भी जानकारियां सामने आई हैं।

यह भी पढ़ें-वुहान गई मेडिकल टीम को पीएम मोदी ने चिट्ठी लिख कहा थैंक्‍यूयह भी पढ़ें-वुहान गई मेडिकल टीम को पीएम मोदी ने चिट्ठी लिख कहा थैंक्‍यू

परेशान यात्रियों को शांत कराने की कोशिश

परेशान यात्रियों को शांत कराने की कोशिश

जापान की सरकार की तरफ से भी इस पर सवार यात्रियों को शांत करने के प्रयास किए जा रहे हैं। माकोताकारा में छपी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जापान के स्‍वास्‍थ्‍य, श्रम और कल्‍याण मंत्रालस की तरफ से य‍ात्रियो को 2000 सॉफ्ट बैंक आईफोन दिए गए हैं। देश के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की तरफ से यह कदम परेशान यात्रियों को शांत करने के मकसद से उठाया गया है। कहा जा रहा है कि जो आईफोन यात्रियों को दिए गए हैं वे सभी पूरी तरह से फ्री हैं। इन आईफोन को इसलिए यात्रियों को दिया गया है ताकि जरूरत पड़ने पर यात्री मेडिकल एक्‍सपर्ट्स से संपर्क कर सकें, उनसे अप्‍वाइंटमेंट बुक कर सकें, दवाईयों की रिक्‍वेस्‍ट को स्‍वीकार कर सकें और साथ ही मनोवैज्ञानिकों की मदद हासिल कर सकें।

डॉक्‍टरों से कॉन्‍टैक्‍ट हो सकेगा आसान

रिपोर्ट में कहा गया है कि डिजिटल सर्विसेज की मदद के लिए आईफोन में पहले से ही लाइन नाम एप को इन्‍स्‍टॉल कर दिया गया है। यह एप यात्रियों को डॉक्‍टरों और मनोवैज्ञानिकों से कॉन्‍टेक्‍ट करने में मदद करेगी। इस एप के जरिए वे मेडिकल डॉक्‍टरों से सलाह ले सकेंगे। सरकार की तरफ से सुनिश्चित किया गया है कि जहाज के क्रू और यात्रियों के पास कम के कम एक आईफोन जरूर हो। हर पैसेंजर केबिन और क्रू के कमरों में आईफोन की उपलब्‍धता को सुनिश्चित किया जा रहा है। एक और रिपोर्ट में कहा गया है कि हेल्‍थ एप से लैस आईफोन बांटने का मकसद बस इतना था कि यात्रियों को कोई असुविधा न हो।

80 साल के वृद्ध से आया कोरोना वायरस

80 साल के वृद्ध से आया कोरोना वायरस

रिपोर्ट के मुताबिक यात्री दूसरे देश में रजिस्‍टर आईफोन के एप स्‍टोर या एंड्रॉयड फोन के गूगल प्‍ले स्‍टोर से इस एप को डाउनलोड नहीं कर सकते थे। इस क्रूज शिप पर सबसे पहले वायरस का पता तब लगा था कि जब एक फरवरी को 80 साल के वृद्ध यात्री का टेस्‍ट पॉजिटिव आया था। यह वृद्ध हांगकांग से सवार हुए थे। चार फरवरी तक सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को क्‍वारानटाइन ऑर्डर्स के तहत जहाज पर ही रुकने के आदेश दे दिए गए थे। जहाज फिलहाल जापान के योकोहामा में खड़ा हुआ है। जहाज पर जो क्‍वारानटाइन आदेश दिए गए हैं, वे 19 फरवरी को खत्‍म हो जाएंगे।

355 लोगों में इनफेक्‍शन

355 लोगों में इनफेक्‍शन

जहाज पर 355 लोग ऐसे हैं जो इस वायरस से संक्रमित हैं। जहाज पर करीब 138 भारतीय सवार हैं और इनमें से दो का टेस्‍ट पॉजिटिव आया है। अमेरिका अपने यात्रियों को निकाल रहा है और इस जहाज पर 400 अमेरिकी सवार हैं। अमेरिका ने रविवार को जापान के योकोहामा बंदरगाह पर खड़े जहाज डायमंड प्रिंसेज शिप से अपने सभी नागरिकों को निकाल लिया है। एक हफ्ते से यह जहाज योकोहामा में खड़ा है और वायरस को फैलने से रोकने के मकसद से ऐसा किया गया है। एक अमेरिकी हेल्‍थ ऑफिसर ने बताया कि 40 अमेरिकी नागरिकों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन्‍हें इलाज के लिए जापान में ही रखा जाएगा। वहीं वायरस की वजह से ताइवान की सरकार ने भी पहले नागरिक की मौत की जानकारी दी है।

Comments
English summary
Japan gives 2000 iPhones to passengers stuck in Coronavirus hit cruise ship in Yokohama.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X