क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब हॉलीवुड से आई बुरी खबर, जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने वाले एक्टर सीन कॉनेरी का निधन

Google Oneindia News

नई दिल्ली: दुनियाभर के फिल्म जगत के लिए ये साल काफी बुरा जा रहा है। पहले बॉलीवुड में इरफान खान, ऋषि कपूर, सुशांत सिंह राजपूत समेत कई एक्टर की मौत ने फिल्म के दिवानों को झंकझोर कर रख दिया। इस बीच शनिवार को हॉलीवुड से एक बुरी खबर आई, जहां एक्टर सीन कॉनेरी का निधन हो गया। उन्होंने जासूसी फिल्म जेम्स बॉन्ड में किरदार निभाकर एक अलग पहचान बनाई थी।

ऑस्कर समेत कई पुरस्कार जीता

ऑस्कर समेत कई पुरस्कार जीता

ब्रिटेन मीडिया के मुताबिक सीन कॉनेरी ने 90 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। वो काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। साथ ही उम्र संबंधित कई दिक्कतें उन्हें हो रही थीं। उनके निधन की पुष्टि खुद उनके परिवार ने की है। उन्होंने दशकों तक बड़े पर्दे पर काम किया। अपनी प्रतिभा के लिए उन्हें एक ऑस्कर, तीन गोल्डन ग्लोब्स और दो बाफ्टा पुरस्कार मिले। 1962 में आई जेम्स बॉन्ड सीरीज की पहली फिल्म "Mr. NO" में सीक्रेट एजेंट का किरदार निभाकर वो दुनियाभर में छा गए। उन्हें लोग 007 भी बुलाते थे।

सर्वे में बने पहली पसंद

सर्वे में बने पहली पसंद

हाल ही में जेन्स बॉन्ड सीरीज को लेकर एक सर्वे करवाया गया था। जिसमें फिल्म के दिवानों से पूछा गया कि उन्हें जेम्स बॉन्ड सीरीज में सबसे अच्छा एक्टर कौन लगा। इस पर 44 प्रतिशत लोगों ने सर कॉनेरी का नाम लिया। इसके बाद टिम्थी डॉल्टर 32 प्रतिशत वोट के साथ दूसरे नंबर पर थे, जबकि पीयर्स ब्रॉन्सन तीसरे नंबर पर। उनको सिर्फ 23 फीसदी लोगों ने ही पसंद किया था।

गरीबी में बीता बचपन

गरीबी में बीता बचपन

सर कॉनेरी का पूरा नाम थॉमस सीन कॉनेरी था, जो एडिनबर्ग में पैदा हुए। उनका परिवार काफी ज्यादा गरीब था, जिस वजह से उन्होंने पढ़ाई पूरी नहीं की। जब वो बड़े हुए तो उन्हें स्कूल छोड़ना पड़ा। इसके बाद उन्होंने कुछ वक्त के लिए मजदूरी की और फिर रॉयल नेवी में शामिल हो गए। जब वो नेवी में भर्ती हुए तो उनकी उम्र सिर्फ 17 साल थी, यहां पर कॉनेरी ज्यादा दिन नहीं रह पाए। उनकी तबीयत खराब होने की वजह से तीन साल बाद उन्होंने नौकरी छोड़ी। फिर वो ठीक होकर बॉडीबिल्डिंग करने लगे। इसी के साथ उनका फिल्मी करियर भी शुरू हो गया।

नहीं रहे सैमसंग को वैश्विक ब्रांड बनाने वाले ली कुन ही, लंबी बीमारी के बाद हुआ निधननहीं रहे सैमसंग को वैश्विक ब्रांड बनाने वाले ली कुन ही, लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन

Comments
English summary
James Bond actor Sir Sean Connery passed away
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X