क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अलीबाबा के फाउंडर जैक मा हुए रिटायर, रॉक स्‍टार अंदाज में कंपनी को कहा गुडबाय

Google Oneindia News

बीजिंग। अलीबाबा के फाउंडर जैक मा ने आधिकारिक तौर पर कंपनी को अलविदा कह दिया है। इमोशनल जैक मा ने अपने ही अंदाज में गिटार पहनकर और रॉकस्‍टार की विग के साथ गुडबाय कहा है। ईस्‍टर्न चीन के हांगझाऊ शहर में आज से 20 साल पहले एक किराए के अपार्टमेंट से जैक ने ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा की शुरुआत की थी।

jack-ma.jpg

चार घंटे तक चला फेयरवेल समारोह

जैक मा के फेयरवेल पर आयोजित कार्यक्रम करीब चार घंटे तक चला और इसे 80,000 लोगों की क्षमता वाले एक विशाल स्‍टेडियम में आयोजित किया गया था। जैक मा ने एक वर्ष पहले वादा किया था कि वह साल 2019 में कंपनी की कमान सीईओ डैनियल झांग को सौंप देंगे। उनके विदाई समारोह में जो डांसर्स आए थे उन्‍होंने पारंपरिक चीनी आउटफिट पहना हुआ था। डांसर्स और सिंगर्स ने अपनी परफॉर्मेंस जैक मा को समर्पित की हुई थीं। जैक मा ने कार्यक्रम में आए हुए मेहमानों और कर्मियों से कहा, 'आज की रात के बाद मैं एक नई जिंदगी की शुरुआत करुंगा। मेरा मानना है कि यह दुनिया अच्‍छी है, कई नए मौके अभी मौजूद हैं और मुझे रोमांच से बहुत प्‍यार है। इसलिए मैं जल्‍दी रिटायरमेंट ले रहा हूं।'

ट्रेंड होने लगे जैक मा

एक मौका ऐसा भी आया जब जैक मा की आंखों में आंसू थे। कंपनी के स्‍टाफ की तरफ से एक छोटा सा स्किट परफॉर्म किया गया था और उन्‍होंने गाने भी गाए। इस परफॉर्मेंस को देखते ही जैक मा की आंखें नम हो गईं। इसके बाद 'Jack Ma has cried' चीनी सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म वीबो पर ट्रेंड करने लगा। जैक मा ने ऐसे समय पर विदाई ली है जब कंपनी एशिया की मोस्‍ट वैल्‍यूएबल कंपनी में शामिल हो चुकी है। बाजार में इस कंपनी की पूंजी 460 बिलियन डॉलर है। अलीबाबा ने 100,000 से ज्‍यादा लोगों को रोजगार दिया हुआ है।

Comments
English summary
Jack Ma Alibaba founder bids adieu to company with teary eyes.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X