क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

न्यूजीलैंड की सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री बनीं जेसिंडा अर्डर्न, पूरा न्यूजीलैंड हुआ उनका मुरीद?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ अपने कारनामों के चलते न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न सदी की न्यूजीलैंड की सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री बन गई हैं। एक न्यूशब-रीड रिसर्च द्वारा कराए गए एक पोल सर्वे में यह नतीजे सोमवार को सामने आए, जो प्रधानमंत्री जेसिंडा द्वारा COVID-19 के खिलाफ लड़ी गई लड़ाई और न्यूजीलैंड में महामारी के प्रसार को रोकने में सफलता पर मिली प्रतिक्रियाओं पर केंद्रित एक जनमत था।

हालांकि कोरोनवायरस के संकट के बाद से पहले सार्वजनिक सर्वेक्षण में जेसिंडा अर्डर्न लेबर की लोकप्रियता 14 अंक बढ़कर 56.5 फीसदी हो गई, जो किसी भी पार्टी के लिए उच्चतम है, जबकि इसके विपरीत संसद में सबसे बड़ी पार्टी नेशनल की लोकप्रियता में 12.7 अंकों की गिरावट आई, जिससे उसकी लोकप्रिया का औसत अंक लुढ़क कर 30.6 फीसदी तक हो गई।

कोरोना से जंग जीत रहा न्यूजीलैंड, अब सामने नहीं आ रहे नए मामलेकोरोना से जंग जीत रहा न्यूजीलैंड, अब सामने नहीं आ रहे नए मामले

jacinda

गौरतलब है यह मतदान 8 मई और 16 मई के बीच आयोजित किया गया था, जिनमें मिली प्रतिक्रियाओं में से आधी प्रतिक्रियाएं गुरुवार को संघीय बजट के बाद ली गई थीं। लोगों की पसंद में शामिल पीएम जेसिंडा अर्डर्न को पिछले पोल में मिली प्रतिक्रियाएं 20.8 अंक बढ़कर 59.5 फीसदी हो गईं थी, जो रीड रिसर्च पोल के इतिहास में किसी भी नेता के लिए उच्चतम स्कोर था।

jacinda

लॉकडाउन का उल्लंघन कर परिवार को बीच पर घुमाने ले गए न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्री, PM ने लिया एक्शनलॉकडाउन का उल्लंघन कर परिवार को बीच पर घुमाने ले गए न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्री, PM ने लिया एक्शन

यह पोल न्यूजीलैंड में लागू सख्त स्तर के तीन लॉकडाउन के अंतिम दिनों में किया गया था, जिसमें लगभग 92% उत्तरदाताओं ने हिस्सा लिया और सभी ने एक सुर में भारी समर्थन से लॉकडाउन के फैसले को सही करार दिया था। महामारी की रोकथाम के लिए न्यूजीलैंड को लेबल 4 प्रतिबंधों के तहत एक महीने से अधिक समय के लिए बंद कर दिया गया था, जिसमें अप्रैल के अंत में एक पायदान तक ढील दिया गया था।

jacinda

"हम ने कोरोना के खिलाफ जीत ली जंग", न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ने की घोषणा

वैसे, न्यूजीलैंड उसके बाद भी अपने नागरिकों, व्यवसायों पर कठोर सामाजिक उपायों को लगातार लागू रखा है, जिससे वायरस के व्यापक प्रसार को रोकने में मदद मिली है। हालांकि न्यूजीलैंड में मॉल, सिनेमा, कैफे और जिम सहित व्यवसाय पिछले गुरुवार को फिर से खुल गए।

jacinda

लॉकडाउन में भारतीय वायरस से कम चिंतित हैं, जानिए उनकी चिंता की बड़ी वजह क्या है?लॉकडाउन में भारतीय वायरस से कम चिंतित हैं, जानिए उनकी चिंता की बड़ी वजह क्या है?

न्यूजीलैंड की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री और देश की तीसरी महिला प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने वाली अर्डेन के उदय के बाद हर न्यूजीलैंड वासी जैसिंडा-मेनिया से ग्रसित हो चुका है, क्योंकि सभी के जुबान पर सिर्फ एक ही नेता का नाम है और वो हैं प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न।

jacinda

कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में बेहद प्रभावी है मलेरिया रोधी दवा HCQ: शोध रिपोर्टकोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में बेहद प्रभावी है मलेरिया रोधी दवा HCQ: शोध रिपोर्ट

उल्लेखनीय है हाल के सप्ताहों में न्यूजीलैंड में Covid19 के नए मामलों की दर मे नाटकीय रूप से गिरावट आई है। यह वायरस अब तक न्यूजीलैंड में 1,499 लोगों को संक्रमित कर चुका है और कुल 21 लोगों की जान ले चुका है। हालांकि वैश्विक स्तर पर 47 लाख से अधिक संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं जबकि 315,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

Covid 19: सोशल डिस्‍टेंसिंग के चलते न्यूजीलैंड के पीएम और उनकी मंगेतर को नहीं मिली कैफे में एंट्री, भूखे पेट लौटना पड़ाCovid 19: सोशल डिस्‍टेंसिंग के चलते न्यूजीलैंड के पीएम और उनकी मंगेतर को नहीं मिली कैफे में एंट्री, भूखे पेट लौटना पड़ा

Comments
English summary
In the first public survey since the Coronavirus crisis, Jasinda Ardern Labor's popularity rose 14 points to 56.5 per cent, the highest for any party, in contrast, the largest party in Parliament, National's popularity, declined 12.7 points, As a result, his average score of Lokpriya dropped to 30.6 percent.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X