क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन में इंटरनेट यूजर्स ने कही यूएफओ देखने की बात, नेवी ड्रिल के दौरान रहस्‍यमय चमकदार चीज आई नजर

Google Oneindia News

बीजिंग। चीन में सोशल मीडिया पर इन दिनों यूएफओ छाया हुआ है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि सेना के अभ्यास के बीच देश के कई प्रांतों में एक यूएफओ देखा है। चीन की नेवी ने शनिवार और रविवार को बोहाई सागर और बोहाई स्‍ट्रेट्स में एक्‍सरसाइज की है। चीन के सरकारी अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स के मुताबिक अभ्यास के बीच चीन के कई प्रांतों के लोगों ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि उन्होंने आसमान में एक अज्ञात उड़ती हुई वस्तु या यूएफओ देखा है जिसके पीछे चमकती रेखा दिख रही है। लोगों को कहना है कि न तो यह कोई चिड़‍िया है और न ही कोई प्‍लेन बल्कि यह एक यूएफओ है।

ufo-china-100.jpg

कुछ लोगों ने कहा हो सकता है मिसाइल का लॉन्‍च

ट्विटर पर चीनी माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट वीबो पर लोगों ने यूएफओ की तस्वीरें और वीडियो अपलोड कर डाले हैं। उन्‍होंने दावा किया कि रविवार की सुबह करीब चार बजे चमकदार उड़ती हुई चीज नजर आई थी। शांदोंग, शांक्सी, हेबेई और हेनान प्रांतों से यूएफओ देखे जाने की खबरें आई है। ग्‍लोबल टाइम्‍स का कहना है कि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि यह चीज हो सकता है कि बोहाई सागर पर हो रही मिलिट्री एक्‍सरसाइज से जुड़ी हो। हो सकता है कि चीनी नेवी ने बैलेस्टिक मिसाइल का टेस्‍ट किया हो। पिछले वर्ष भी इसी तरह की एक घटना हुई थी जिसमें आयरलैंड के ऊपर उड़ान भरते समय दो अलग-अलग एयरलाइन के पायलट्स ने अनआईडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्‍जेक्‍ट्स यानी यूएफओ देखने की बात कही थी। आयरलैंड के अखबार आयरिश एग्‍जामिनर की ओर से बताया गया है कि पिछले हफ्ते ब्रिटिश एयरवेज और वर्जिन एयरलाइन के पायलट ने यूएफओ देखे जाने की बात कही थी। मार्च 2018 में भी ऐसी ही घटना हुई थी।

Comments
English summary
Its not a bird or plane but UFO, netizens in China are claming they have spotted UFO during a naval exercise.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X