क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इटली: बाढ़ के कारण वेनिस में आपात स्थिति की घोषणा

इटली के वेनिस शहर में करीब 6 फीट (1.87 मीटर) तक पानी भर जाने के बाद सरकार ने आपात स्थिति की घोषमा कर दी है.

समंदर का पानी शहर में घुस जाने से बैसिलिका समेत शहर की कई जानी मानी जगहें पानी से घिर गई हैं. स्थिति का जायज़ा लेने के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई जिसके बाद सरकार ने आपात स्थिति की घोषणा का फ़ैसला किया.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
इटली के वेनिस में बाढ़
Getty Images
इटली के वेनिस में बाढ़

इटली के वेनिस शहर में करीब 6 फीट (1.87 मीटर) तक पानी भर जाने के बाद सरकार ने आपात स्थिति की घोषमा कर दी है.

समंदर का पानी शहर में घुस जाने से बैसिलिका समेत शहर की कई जानी मानी जगहें पानी से घिर गई हैं.

स्थिति का जायज़ा लेने के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई जिसके बाद सरकार ने आपात स्थिति की घोषणा का फ़ैसला किया.

बाढ़ के कारण शहर में बिजली की सप्लाई काट दी गई है.

इटली के वेनिस में बाढ़
Getty Images
इटली के वेनिस में बाढ़

इटली के प्रधानमंत्री जूज़ेपे कॉन्टे ने बाढ़ को "दिल पर बड़ी चोट" बताया है और कहा है कि आपात स्थति की घोषणा के बाद अब लोगों को मदद पहुंचाने और ज़रूरी पैसा और संसाधन जुटाने में सरकार तेज़ी से काम करेगी.

बुधवार को शहर का दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री कॉन्टे ने अपने फ़ेसबुक पन्ने पर लिखा, "शहर में जो तबाही हुई है उसे इस तरह देखना दर्दनाक है, शहर की विरासत पर असर पड़ा है और वहां सभी व्यवसायिक गतिविधियां थम गई हैं."

इटली के वेनिस में बाढ़
Reuters
इटली के वेनिस में बाढ़

कॉन्टे ने कहा कि उनकी सरकार बाढ़ के ख़तरे से शहर को बचाने के लए काम कर रही है. उन्होंने बताया कि आने वाले वक़्त में शहर में जो भी मुश्किल हालात पैदा हो सकते हैं उसके लिए भी सरकार कमर कस चुकी है.

उनका इशारा मोस प्रोजेक्ट की ओर था जिसके तहत जिस लगून के बीच शहर बसा है उसको समंदर से अलग करने के लिए गेट लगाए जाने हैं.

योजना के अनुसार समंदर में ऊंची लहरें आने पर इन गेट्स को बंद कर दिया जाएगा ताकि समंदर का पानी भीतर लगून में न भरे और बाढ़ की स्थिति न बने.

इटली के वेनिस में बाढ़
EPA
इटली के वेनिस में बाढ़

प्रधानमंत्री ने बताया है कि आपातकाल की घोषणा होने पर बाढ़ से हुई क्षति के मुआवज़े के तौर पर प्रत्येक व्यक्ति पांच हज़ार यूरो और व्यवसाय बीस हज़ार यूरो तक का दावा कर सकते हैं.

इस शहर का 80 फीसदी हिस्सा यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल है और इस कारण लाखों सैलानी यहां घूमने आते हैं.

शहर प्रशासन ने कहा है कि गुरुवार को बाढ़ के कारण कई संग्रहालय भी बंद रखे जाएंगे.

इटली के वेनिस में बाढ़
Getty Images
इटली के वेनिस में बाढ़

प्रशासन के अनुसार बुधवार को शहर निवासियों को समंदर में उंची लहरों के आने के बारे में चेतावनी दी गई थी, लेकिन इसकी उम्मीद नहीं की गई थी ये 130 सेंटीमीटर से ऊंची होंगी.

शहर के मेयर लुईगी ब्रुगनारो का कहना है कि 50 से अधिक सालों में पहली बार शहर के सामने इतना बड़ा संकट आया है और इसका गहरा असर होगा.

इटली के वेनिस में बाढ़
Reuters
इटली के वेनिस में बाढ़

ब्रुगनारो का कहना है कि सेंट मार्क बैसिलिका को "गंभीर क्षति" पहुंची है. उनका कहना है कि बौसिलिका के ढांचे को बाढ़ के पानी के कारण नुक़सान पहुंचा है और इस नुक़सान की भरपाई करने में लाखों यूरो खर्च होंगे.

बुधवार को बैसिलिका के भीतर ठहरे पानी को निकालने के लिए मोटरपंप का इस्तेमाल किया गया है.

इटली के वेनिस में बाढ़
Getty Images
इटली के वेनिस में बाढ़
इटली के वेनिस में बाढ़
EPA
इटली के वेनिस में बाढ़

पानी का स्तर बढ़ने के साथ साथ शहर में आए सैलानी वापस लौटना शुरू हो गए हैं. इस कारण शहर के छोटे व्यवसायियों का काम काज ठप हो गया है.

एक दुकानदार ने मेयर को बताया कि उनका काम सैलानियों पर ही निर्भर था और बाढ़ के कारण उनकी दुकान तबाह हो गई है.

वेनिस शहर इटली के उत्तर पूर्व में एक लगून के बीच क़रीब छोटे-बड़े द्वीपों से बना है. हर साल इस शहर को बाढ़ की समस्या से जूझना पड़ता है.

इटली के वेनिस में बाढ़
EPA
इटली के वेनिस में बाढ़
इटली के वेनिस में बाढ़
Getty Images
इटली के वेनिस में बाढ़

1923 से जमा किए गए सरकारी आंकड़ों के अनुसार इससे पहले इस तरह की स्थिति 1966 में पैदा हुई थी जब बाढ़ का पानी 1.94 मीटर ऊंचे तक भर गया था.

वेनिस के पेल्लेस्ट्रीना द्वीप में बाढ़ के कारण दो लोगों की मौत हो गई है.

मोटर पंप चालू करते वक्त एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई जबकि द्वीप पर एक अन्य व्यक्ति मृत पाए गए थे.

इटली के वेनिस में बाढ़
Reuters
इटली के वेनिस में बाढ़
इटली के वेनिस में बाढ़
EPA
इटली के वेनिस में बाढ़

प्रधानमंत्री कॉन्टे ने कहा है कि 2013 में मोस प्रोजेक्ट का आंशिक रूप से सफल परीक्षण किया गया था, लेकिन 2021 से पहले इसे पूरी तरह चालू नहीं किया जा सकेगा.

इस प्रोजेक्ट की शुरुआत साल 2003 में हुई थी और इसमें अरबों यूरो का निवेश भी किया गया है. लेकिन ये प्रोजेक्ट भ्रष्टाचार और घूसखोरी के आरोपों के चलते धीमी गति से बढ़ रहा है.

साल 2014 में इसी प्रोजेक्ट से जुड़े सरकारी पैसों के हेरफेर के आरोप में शहर के पूर्व मेयर जॉर्जियो ओर्सोनी को इस्तीफ़ा देना पड़ा था.

इटली के वेनिस में बाढ़
Getty Images
इटली के वेनिस में बाढ़

बीबीसी की मौसम विज्ञान मामलों की जानकार निक्की बैरी का कहना है कि इटली के इतिहास में ये दूसरी बार है जब शहर को समंदर की ऊंची लहरों के कारण नुकसान पहुंचा है.

वो कहती हैं कि किसी एक घटना को जलवायु परिवर्तन से जोड़ कर देखना सही नहीं होगा कि लेकिन हाल में महीनों में जिस तरह अचानक बाढ़ की घटनाएं बढ़ी हैं, ये चिंता का विषय ज़रूर है.

उनका कहना है की जलवायु परिवर्तन के कारण समंदर का जलस्तर बढ़ रहा है और इसका असर वेनिस जैसे शहरों पर पड़ रहा है जो इस कारण डूब सकते हैं.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Italy: Declaration of emergency in Venice due to floods
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X