क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

20 वर्ष बाद अपनी मां की मौत के सदमे से उबर सके थे प्रिंस विलियम

एक खास इंटरव्‍यू में प्रिंस विलियम ने बयां किया अपनी मां प्रिंसेज डायना की मौत के बाद खाली हुई जिंदगी का दर्द। कहा मां की मौत से उबरने में लगे थे 20 वर्ष।

Google Oneindia News

लंदन। प्रिंस विलियम ने एक मैगजीन को एक खास इंटरव्‍यू दिया है जिसमें उन्‍होंने पहली बार अपनी मां प्रिंसेज डायना की मौत के बाद उनकी जिंदगी के बारे में बात की है। प्रिंस विलियम की मानें तो किसी भी आम बेटे की तरह उनकी भी ख्‍वाहिश थी कि उनकी मां अपने पोते-पोती के साथ खेलें और उन्‍हें बड़ा होते हुए देखें।

20 वर्ष बाद अपनी मां की मौत के सदमे से उबर सके थे प्रिंस विलियम

वर्ष 1997 में हुई थी डायना की मौत

प्रिंस विलियम ने जीक्‍यू मैगजीन के दिए एक खास इंटरव्‍यू में बताया है कि उन्‍हें प्रिंसेज डायना की मौत के सदमे से उबरने में 20 वर्ष लग गए थे। उनका दिल इस बात को मानने के लिए तैयार ही नहीं था कि उनकी मां अब इस दुनिया में नहीं हैं। प्रिंस विलियम को आज भी इस बात का मलाल है कि मां डायना, पत्‍नी केट मिडिलटन से नहीं मिल सकीं। न ही उनके दोनों बच्‍चों प्रिंस जॉज और प्रिंसेज कैथरीन के साथ खेल पाईं और न ही उन्‍हें बड़ा होते हुए देख पाईं। प्रिंस विलियम के मुताबिक अगर उनके परिवार में स्थिरता नहीं है तो फिर वह अपना काम कभी नहीं कर पाएंगे। प्रिंस विलियम की मां प्रिंसेज डायना की वर्ष 1997 में एक कार क्रैश में मौत हो गई थी। प्रिंस विलियम की मानें तो आज भी इस बात को स्‍वीकार कर पाना उनके लिए बहुत मुश्किल है कि उनकी मां अब उनके साथ नहीं हैं।

ताज महल में आई थी मां की याद

आउन्‍होंने कहा कि उन्‍हें आज भी अपनी मां की सलाह चाहिए लेकिन वह उनके साथ नहीं हैं। साथ ही प्रिंस जॉर्ज और कैथरीन कभी उनकी मां के बारे में नहीं जान पाएंगे। प्रिंस विलियम और उनकी पत्‍नी केट मिडिलटन को ड्यूक एंड डचेज ऑफ कैम्ब्रिज कहते हैं। अप्रैल 2016 में दोनों भारत आए थे। अपने दौरे के आखिरी पड़ाव में विलियम और केट ताजमहल भी गए और इसके साथ ही इनका दौरा खत्‍म हुआ था। दोनों ने मशहूर 'डायना बेंच' पर फोटोग्राफ भी खिचाईं। इसी डायना बेंच ने प्रिंस विलियम को थोड़ी देर के लिए काफी भावुक कर दिया था। ताज महल की डायना बेंच पर प्रिंसेज डायना ने जो फोटो खिचवाई थी उसे आज तक एतिहासिक माना जाता है। कुछ लोग दबी जुबां में इस फोटो को डायना के लिए मनहूस तक मानने लगे थे।

Comments
English summary
Prince William took 20 years to come to terms with his mother's death.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X