क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इजरायल के पीएम नेतन्याहू के बेटे ने देवी दुर्गा को लेकर किया आपत्तिजनक ट्वीट, डिलीट कर मांगी माफी

Google Oneindia News

जेरूसलम। भारत को अपना अजीत दोस्‍त कहने वाले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू अपने बड़े बेटे येर नेतन्‍याहू की वजह से भारतीयों के निशाने पर आ गए हैं। उनके 29 साल के बेटे येर ने भारतीयों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली एक ट्वीट की थी जो मां दुर्गा पर थी। इस ट्वीट को काफी आक्रामक माना गया और ट्विटर पर येर का कड़ा विरोध शुरू हो गया। येर ने बाद में माफी मांग ली और अपनी ट्वीट को डिलीट कर दिया लेकिन उनके इस बर्ताव से भारतीयों को काफी दुख हुआ।

netanyahu-son.jpg

यह भी पढ़ें-कोरोना वायरस पर चीन ने छिपाई जानकारी, चीनी डॉक्‍टर का दावायह भी पढ़ें-कोरोना वायरस पर चीन ने छिपाई जानकारी, चीनी डॉक्‍टर का दावा

क्‍यों हुआ था येर के ट्वीट पर विवाद

येर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। रविवार को उन्‍होंने अपने पिता की नीतियों का बचाव करते हुए एक फोटोग्राफ ट्विटर पर पोस्‍ट की थी। इस फोटो में हिंदू आराध्‍य मां दुर्गा को लियात बेन अरी के चेहरे के साथ येर ने दिखाया था। ऐरी ने ही पीएम नेतन्‍याहू पर भ्रष्‍टाचार के आरोप लगाए हैं और येर ने उन्‍हें मां दुर्गा की तरह दिखाने की कोशिश की थी। इसके अलावा जिस तरह से येर की फोटो में मां दुर्गा के हाथों को प्रदर्शित किया गया, वह भी काफी आपत्तिजनक था। येर ने माफी मांगते हुए लिखा, 'मैंने एक व्‍यंग्‍य पेज से मीम को ट्वीट किया था जिसमें इजरायल के राजनीतिक शख्सियतों की आलोचना की गई थी। मुझे नहीं मालूम था कि इस मीम में जो तस्वीर है वह हिंदू आस्‍था से जुड़ी हुई है। जैसे ही मुझे मेरे भारतीय दोस्‍तों की तरफ किए गए कमेंट्स से इस बात का अहसास हुआ, मैंने अपनी ट्वीट को डिलीट कर दिया। मैं माफी मांगता हूं।'

अक्‍सर विवादों में रहते हैं येर

फोटो में इजरायल के अटॉर्नी जनरल एविचाई मैनडिलबिट के चेहरे को मां दुर्गा के शेर के तौर पर दिखाया गया था। येर हमेशा से ही विवादों में रहते हैं और अक्‍सर वह अपनी गलतियों की माफी भी मांग लेते हैं। उनकी इस आदत को इजरायल की जनता काफी सराहती भी है। लेकिन जितने लोग उन्‍हें सराहते हैं, उतने ही येर के गैर-जिम्‍मेदाराना रवैये की वजह से उनकी आलोचना भी करते हैं। इससे पहले येर ने जर्नलिस्‍ट दाना वाइसीस से माफी मांगी थी। उन्‍होंने न्‍यूज एंकर की बैठने की स्थिति को लेकर कमेंट किया था। इजरायली पीएम नेतन्‍याहू पर धोखा देने और घूस लेने से जुड़े केसेज की सुनवाई चल रही है। यह सुनवाई जेरूसलम स्थित कोर्ट में हो रही है। पीएम नेतन्‍याहू ने कहा है कि ये सभी आरोप गलत हैं और उनके खिलाफ बड़े स्‍तर पर साजिश की गई है।

Comments
English summary
Israeli PM Netanyahu son apologises on his tweet on Indian Holy Goddess Maa Durga.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X