क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी के दोस्‍त, इजरायली पीएम किंग बीबी 10 साल के लिए जा सकते हैं जेल, तय हुए धोखाधड़ी के आरोप

Google Oneindia News

Recommended Video

PM Modi के ये Special Friends क्यों फंस गए Fraud के Case में |वनइंडिया हिंदी

जेरूशलम। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू पर घूस लेने, धोखाधड़ी और भरोसा तोड़ने के आरोप तय हो गए हैं। गुरुवार को औपचारिक तौर पर इजरायल के अटॉर्नी जनरल ने आरोप तय किए हैं। इजरायल में सत्‍ता को लेकर जो अनिश्चितता अप्रैल के बाद से बनी हुई है, उसे नेतन्‍याहू पर लगे इन आरोपों ने और बढ़ा दिया है। नेतन्‍याहू इसके साथ ही पहले ऐसे इजरायली पीएम बन गए हैं जिनके खिलाफ कार्यकाल में रहते हुए इस तरह के आरोप तय हुए हैं।

63 पेज का आरोप पत्र

63 पेज का आरोप पत्र

इजरायल के अटॉर्नी जनरल अविचाई मंडेलब्लिट की तरफ से करीब तीन साल और कुछ माह तक चली जांच के बाद 63 पेज के आरोप तय किए गए हैं। नेतन्‍याहू देश के सबसे ज्‍यादा लंबे समय तक राज करने वाले पहले पीएम हैं। माना जा रहा है कि अगर वह दोषी ठहरा दिए गए तो फिर वह चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। इसके अलावा उन्‍हें 10 साल की सजा भी हो सकती है। उनके दोषी साबित होने से इजरायल की राजनीति का एक बड़ा अध्‍याय खत्‍म हो सकता है। यहूदियों की आबादी वाले इस देश में नेतन्‍याहू सत्‍ता का अहम केंद्र हैं और उनका जाना निश्चित तौर पर वर्ल्‍ड पॉलिटिक्‍स के लिए बड़ा झटका होगा।

पत्‍नी सारा का नाम भी शामिल

पत्‍नी सारा का नाम भी शामिल

नेतन्‍याहू के खिलाफ जो केस दर्ज कराया गया था उसमें उनकी पत्‍नी सारा का नाम भी था। दोनों पर आरोप थे कि राजनीतिक फेवर के लिए दोनों ने 260,000 डॉलर की कीमत वाली लग्‍जरी चीजें स्‍वीकार की थी। नेतन्‍याहू पर यह आरोप भी थे कि उन्‍होंने दो मीडिया कंपनियों की तरफ से पॉजिटिव न्‍यूज स्‍टोरीज के बदले नियामकों और सांसदों को अपनी पक्ष में करने की कोशिश की थी। 70 साल के नेतन्‍याहू ने खुद पर लगे सभी आरोपों को मानने से इनकार कर दिया है। उन्‍होंने इन आरोपों को राजनीतिक मंशा से प्रेरित बताया है।

नेतन्‍याहू ने आरोपों से किया इनकार

नेतन्‍याहू ने आरोपों से किया इनकार

अक्‍टूबर माह में पीएम की लीगल टीम ने कई दिनों तक अभियोजकों से बहस की थी। उन्‍होंने अभियोजकों से कहा था कि इन आरोपों को या तो कम कर दिया जाए या फिर इन्‍हें खारिज कर दिया था। हालां‍कि अभियोजकों पर उनकी अपील का जरा भी असर नहीं हुआ था। नेतन्‍याहू को इजरायल में विशेषज्ञ 'किंग बीबी' के तौर पर संबोधित करते हैं।

पीएम बोले तख्‍तापलट की कोशिशें

पीएम बोले तख्‍तापलट की कोशिशें

वहीं, गुरुवार को नेतन्‍याहू ने अपने संबोधनों में इन आरोपों को तख्‍तापलट की कोशिशों का नतीजा करार दिया है क्‍योंकि वह पिछले कुछ वर्षों से अंतरराष्‍ट्रीय और घरेलू स्‍तर पर देश के लिए लड़ रहे हैं। नेतन्‍याहू के मुताबिक देश के लिए उन्‍होंने जो उपलब्धियां हासिल की हैं, उन पर उन्‍हें गर्व है। पीएम के मुताबिक यह दिन उनके और उनके समर्थकों के लिए काफी एक खराब दिन है।

Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi's close friend Israeli PM Benjamin Netanyahu charged with fraud, bribery.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X