क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ईरान की वजह से इजरायल के मिनिस्‍टर ने दी सीरिया के राष्‍ट्रपति असद को जान से मारने की धमकी

इजरायल के एक मंत्री ने सीरिया के राष्‍ट्रपति बशर अल असद को खत्‍म करने की धमकी दी है। इस मंत्री ने कहा है कि अगर सीरिया के राष्‍ट्रपति बशर अल असद ने ईरान को इजरायल पर हमला करने का आदेश दिया तो फिर इजरायल सीरिया और असद का नामों-निशां मिटा देगा।

Google Oneindia News

तेल अवीव। इजरायल के एक मंत्री ने सीरिया के राष्‍ट्रपति बशर अल असद को खत्‍म करने की धमकी दी है। इस मंत्री ने कहा है कि अगर सीरिया के राष्‍ट्रपति बशर अल असद ने ईरान को इजरायल पर हमला करने का आदेश दिया तो फिर इजरायल सीरिया और असद का नामों-निशां मिटा देगा। आपको बता दें कि इस समय ईरान के साथ हुई परमाणु डील को लेकर अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर राजनीति काफी तेज हो गई है। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप आज इस डील को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

assad-israeli-minister.jpg

तो असद का अंत दूर नहीं

इजरायल के एनर्जी मिनिस्‍टर युवाल स्टीनीत्ज की ओर से असद को धमकी दी गई है। उन्‍होंने कहा है, 'अगर इजरायल पर कोई हमला हुआ तो असद ये जान लें कि ये उनका और उनकी सत्ता का अंत होगा।' हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स आई थीं जिनमें कहा गया था कि इजरायल, ईरान या उसके सहयोगियों की ओर से होने वाले संभावित मिसाइल हमले से निबटने की तैयारियां कर रहा है। इन्‍हीं रिपोर्ट्स पर स्‍टीनीत्‍ज ने यह टिप्‍पणी की है। कुछ सीरिया के शहर होम्‍स के पास टी-4 एयरबेस पर मिसाइल से हमले किए गए थे।

रविवार को ईरान ने जल्‍द से जल्‍द इन हमलों का बदला लेने की चेतावनी दी है। कहा गया था कि इन हमलों के पीछे इजरायल का हाथ हो सकता है लेकिन इजरायल ने इस बात से साफ इनकार कर दिया। जब स्‍टीनीत्‍ज से पूछा गया कि इस तरह के बयानों के साथ क्‍या वह ईरान के साथ युद्ध की आशंका तो नहीं जता रहे हैं, तो इस पर उनका जवाब था कि इसके लिए कोई तैयारी नहीं है। वहीं, इजरायल के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि ईरान उस हमलों का बदला लेने के लिए जल्द ही सीरिया की धरती से उस पर रॉकेट और मिसाइल दाग सकता है।

Comments
English summary
Israeli minister Steinitz has threaten to kill Syrian president Basahar al Assad and said If he continues allowing Iran to operate out of Syria, it will be his end.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X