क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कार्टून में इजरायली पीएम नेतन्याहू को दिखाया 'सूअर', कार्टूनिस्ट को चुकानी पड़ी कीमत

Google Oneindia News

येरुशलम। इजरायली राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू की विवादास्पद कार्टून के वजह से न्यूज पब्लिशर ने गुरुवार को अपने कार्टूनिस्ट को नौकरी से निकाल दिया। कार्टूनिस्ट ने इजरायली प्रधानमंत्री और उनके पार्टी मेंबर के साथ सेल्फी फोटो को कार्टून बनाया था। इस फोटो को कार्टूनिस्ट ने अपनी कलाकारी दिखाते हुए सूअर के रूप में तब्दील कर दिया। साथ ही कार्टूनिस्ट ने इसमें ब्रिटिश नॉवेलिस्ट जॉर्ज ऑरवेल के लोकप्रिय उद्धरण का भी इस्तेमाल किया।

कार्टून में इजरायली पीएम को दिखाया सूअर, कार्टूनिस्ट फायर

इजरायल को यहूदी राष्ट्र घोषित किए जाने वाले बिल को सफलतापूर्वक पास करने के बाद पार्टी का एक मेंबर सेल्फी ले रहा है, जिसमें बेंजामिन नेतन्याहू भी खड़े हैं। कार्टूनिस्ट ने इसी फोटो का एक कार्टून बनाया है। इस कार्टून पर ऑरवेल के नॉवेल 'एनिमल फार्म' का उद्धरण 'सब जानवर बराबर होते हैं, लेकिन कुछ जानवर बाकी सबसे ज्यादा बराबर होते हैं' का इस्तेमाल किया है। ऑरवेल के नॉवेल में लिखा है कि 20वीं सदी में तानाशाही सोवियत संघ के नेता जॉसेफ स्टालिन के सूअर नेताओं ने पहले तो सभी के लिए बराबरी के हक का वादा किया और फिर खुद को ही विशेषाधिकार प्राप्त प्रजाति घोषित कर दिया।

यब भी पढ़ें: क्यों बेजांमिन नेतन्याहू ने इजरायल को घोषित किया 'यहूदी राष्ट्र'?

येरुशलम पोस्ट की मैगजीन में कार्टून के प्रकाश के बाद कई लोगों ने इसका सपोर्ट किया, तो वहीं सोशल मीडिया पर कई लोगों का गुस्सा भी फूट पड़ा, जिसमें इजरायली नेताओं को सूअर के रूप में दिखाया गया है। यहूदी धर्म में सूअर को अशुद्ध माना जाता है।

कार्टूनिस्ट को चुकानी पड़ी कीमत

कार्टून पर विवाद बढ़ने के बाद येरुशलम पोस्ट ने कार्टूनिस्ट अवि काट्ज को नौकरी से निकाल दिया है, जहां वह पिछले 30 सालों से वहां काम कर रहा था। कार्टूनिस्ट को नौकरी से निकाले जाने के बाद इजरायल के पत्रकारों ने येरुशलम के इस पोस्ट का विरोध किया है।

यह भी पढ़ें: बहुविवाह वालों को इजरायल में रहने नहीं दूंगा: बेंजामिन नेतन्याहू

Comments
English summary
Israeli cartoonist fired over 'Animal Farm' Netanyahu caricature
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X