क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इसराइल: प्रधानमंत्री नेतन्याहू पर मुक़दमा चलाना चाहती है पुलिस

पुलिस का दावा, नेतन्याहू के ख़िलाफ रिश्वत लेने और धोखाधड़ी करने के सबूत.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
बेंजामिन नेतन्याहू
AFP/Getty Images
बेंजामिन नेतन्याहू

इसराइली पुलिस का कहना है कि प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू पर रिश्वत लेने, धोखाधड़ी करने और भरोसा तोड़ने के आरोपों में मुक़दमा चलना चाहिए.

पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू पर मुक़दमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं.

इसराइल के सरकारी टीवी पर बोलते हुए नेतन्याहू ने कहा कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं और वो प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे.

उन्होंने कहा कि इन आरोपों से कोई नतीजा नहीं निकलेगा.

पढ़ें: मोदी के 'नए दोस्त' नेतन्याहू को कितना जानते हैं आप?

क्या हैं आरोप?

बेन्यामिन नेतन्याहू के ख़िलाफ विरोध प्रदर्शन
Getty Images
बेन्यामिन नेतन्याहू के ख़िलाफ विरोध प्रदर्शन

नेतन्याहू पर आरोप है कि उन्होंने एक अख़बार 'येदियत अहरोनात' के मालिक से एक प्रतिद्ंवद्वी प्रकाशक पर दबाव बनाने के बदले सकारात्मक कवरेज करने को कहा.

पुलिस का कहना है कि येदियत अहरोनोत के संपादक आरनन मोज़ेस पर भी मुक़दमा चलना चाहिए.

साल 2009 से इसराइल के प्रधानमंत्री पद पर आसीन नेतन्याहू पर एक और आरोप है कि उन्होंने हॉलीवुड निर्माता आर्नन मिलचन से क़रीब एक लाख डॉलर की क़ीमत के तोहफ़े लिए.

यरूशलम पोस्ट का कहना है कि इन तोहफ़ों में महंगी शराब और सिगार शामिल था जो प्रधानमंत्री को मिलचन को अमरीकी वीज़ा लेने में मदद के बदले दिए गए थे.

पुलिस का कहना है कि मिलचन पर भी रिश्वत देने के आरोपों में मुक़दमा चलना चाहिए.

पढ़ें: मोदी को नेतन्याहू से मिला तोहफ़ा ख़ास क्यों?

नेतन्याहू से सात बार पूछताछ?

नेतन्याहू
Getty Images
नेतन्याहू

हेरेट्ज़ अख़बार का कहना है कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने तोहफ़े लेने के बाद मिलचन क़ानून पारित करने पर ज़ोर दिया. इस नए क़ानून के तहत विदेशों से वापस लौटने वाले इसराइली नागरिकों को दस साल तक टैक्स की छूट मिलनी है.

पुलिस का कहना है कि नेतन्याहू पर ऑस्ट्रेलियाई अरबपति जेम्स पेकर से जुड़े एक मामले में भी धोखाधड़ी करने और लोगों का भरोसा तोड़ने का शक़ है.

इसराइल के चैनल 10 के मुताबिक जेम्स पैकर ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी को तोहफ़े दिए थे.

इसराइली मीडिया के मुताबिक प्रधानमंत्री नेतन्याहू से पुलिस ने कम से कम सात बार पूछताछ भी की है.

पढ़ें: अपने ही देश में बुरी तरह घिरे हुए हैं नेतन्याहू

अब क्या होगा?

बेन्यामिन नेतन्याहू
Getty Images
बेन्यामिन नेतन्याहू

नेतन्याहू पर मुक़दमा चले या नहीं, ये फ़ैसला अब महाधिवक्ता के कार्यालय को करना है.

न्याय मंत्री ऐयेलेत शाकेद का कहना है कि कोई भी प्रधानमंत्री जिन पर मुक़दमा दर्ज हो वो इस्तीफ़ा देने के लिए मज़बूर नहीं है.

वहीं इसराइली टीवी पर बोलते हुए नेतन्याहू ने कहा है कि वो अपने पद पर बने रहेंगे.

नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने हमेशा देश के हितों को ध्यान में रखकर काम किया है.

पढ़ें: मणिपुर से भी छोटा देश इसराइल कैसे बना 'सुपरपावर'?

क्या ये उन पर पहले आरोप हैं?

नहीं. 68 वर्षीय नेतन्याहू दूसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं और वो 12 सालों से इस पद पर हैं.

अपने कार्यकाल के दौरान उन पर कई बार आरोप लग चुके हैं.

क़रीब दो दशक पहले नेतन्याहू के पहले कार्यकाल के बाद पुलिस ने प्रधानमंत्री रहते हुए मिले तोहफ़े अपने पास रखने पर उनके और उनकी पत्नी सारा के ख़िलाफ़ आपराधिक मुक़दमा दर्ज करने की सिफ़ारिश की थी. बाद में आरोप रद्द कर दिए गए थे.

जुलाई 20015 में उन पर एक ठेकेदार को अपने लिए किए गए निजी काम के बदले सरकारी धन से पैसे देने के आरोप लगे थे. बाद में ये आरोप भी रद्द कर दिए गए थे.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Israel Prime Minister Netanyahu wants to prosecute police
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X