क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गाजा पर इजरायल ने किए हवाई हमले, हमास के कई ठिकानों के ध्वस्त होने का दावा

By Sagar
Google Oneindia News

येरुशलम। इजरायल की सेना ने गाजा प्रांत पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को खतरनाक हवाई हमलों का अंजाम दिया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों से गाजा पट्टी से हमास आतंकवादी लगातार रॉकेट से अटैक कर रहे हैं, जिससे टेंशन बढ़ रही है। इजरायल द्वारा हमास पर की गई 4 साल के बाद यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। गाजा पट्टी पर हुए हमले में फिलीस्तीनी बच्चों की भी मौत हुई हैं।

गाजा पर इजरायल ने किए हवाई हमले, हमास के कई ठिकाने ध्वस्त

इजरायल ने कहा कि उन्होंने गाजा में हमास को निशाना बनाया था और अटैक करने से पहले स्थानीय लोगों को दूर रहने के लिए भी कहा था। इस अटैक के बाद प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि गाजा पर हमले जरूरत के हिसाब से बढ़ते जाएंगे। हमास पर 2014 के बाद यह इजरायल द्वारा यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।

अटैक के बाद इजरायल के लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस ने कहा कि इजरायली अटैक में हमास के सीक्रेट सुरंगों, लॉजिस्टिक सेंटर और हमास बटालियन मुख्यालय समेत कुछ 40 हमास लक्ष्यों को मार गिराया गया है। उन्होंने कहा, 'हमास रॉकेट हमलों में लगातार हो रही वृद्धी, सीमा पर हिंसा और आग लगाने वाले पतंगों व गुब्बारों के अभियान ने इजरायली खेतों और प्राकृतिक भंडार को बर्बाद कर दिया था, इसी को देखते हुए उन्हें सेना ने जवाब दिया है।'

शुक्रवार को गाजा बॉर्डर पर हजारों की संख्या में फिलिस्तीनी युवाओं ने इजरायल के खिलाफ प्रोटेस्ट किया था। उस वक्त एक 15 वर्षीय फिलिस्तीनी युवक इजरायली बाड़ पर चढ़ने की कोशिश के दौरान गोली लगने से उसकी मौत हो गई।

इससे पहले मार्च में भी इजरायल ने गाजा पट्टी पर बड़े स्तर पर सैन्य कार्रवाई को अंजाम देते हुए 130 लोगों को मौत की नींद सुला दिया था। इजरायल का कहना है कि वे अपनी सीमा और संप्रभुता की रक्षा के लिए हमले को जारी रखेगा।

Comments
English summary
Israel launches 'its most painful strike' on Hamas since 2014
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X