क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रिकॉर्ड पांचवीं बार इजरायल की सत्‍ता संभालेंगे पीएम मोदी के दोस्‍त बेंजामिन नेतन्‍याहू!

Google Oneindia News

तेल अवीव। एक तरफ जहां भारत में लोकसभा चुनावों का आगाज हो रहा है तो वहीं भारत के करीबी देश इजरायल में चुनाव हो चुके हैं। नतीजे आ रहे हैं और सुनकर आपको आश्‍चर्य होगा कि चुनावी नतीजों में यहां पर टाई हो गया है। लेकिन टाई के बाद भी प्रधानमंत्री बेंजातिन नेतन्‍याहू की जीत सुनिश्चित लग रही है। नेतन्‍याहू रिकॉर्ड पांचवीं बार देश के पीएम बनने की ओर बढ़ रहे हैं। हालांकि उनकी लिकुड पार्टी विरोधी ब्‍लू एंड व्‍हाइट पार्टी के बराबर ही वोट जीत रही है, इसके बाद भी माना जा रहा है कि नेतन्‍याहू की जीत तय है।

यह भी पढ़ें-केजरीवाल बोले पीएम मोदी की जीत पर पाक में फूटेंगे पटाखेयह भी पढ़ें-केजरीवाल बोले पीएम मोदी की जीत पर पाक में फूटेंगे पटाखे

97 प्रतिशत वोटों की गिनती पूरी

97 प्रतिशत वोटों की गिनती पूरी

बेंजामिन की लिकुड पार्टी का मुकाबला बेनी गैंट्ज की पार्टी ब्‍लू एंड व्‍हाइट पार्टी से था। अब तक 97 प्रतिशत वोटों की गिनती हो चुकी है। इजरायल की संसद केनेस्‍सेट में 120 सीटें हैं। नेतन्‍याहू और गेंट्ज दोनों की पार्टी को 35-35 सीटें अभी तक हासिल हुई हैं। नतीजों में नेतन्‍याहू, गेंट्ज की तुलना में बेहतर स्थिति में हैं। नेतन्‍याहू, दूसरी पार्टियों के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बना सकते हैं। वहीं गैंट्ज की पार्टी को दूसरी पार्टियां समर्थन देंगी इस बात की संभावना काफी कम नजर आ रही है। चुनाव के अंतिम नतीजे बुधवार दोपहर तक या शाम तक सामने आएंगे। वहीं सरकार बनने की प्रक्रिया में भी कुछ हफ्तों का समय लग सकता है।

दोनों नेताओं ने किया जीत का ऐलान

दोनों नेताओं ने किया जीत का ऐलान

इजरायल के चुनावी नतीजों में काफी टिवस्‍ट और टर्न आए। नेतन्‍याहू और गैंट्ज दोनों ने ही खुद को नतीजे आने से पहले ही विजयी बता दिया था। एग्जिट पोल्‍स में भी दोनों के पास सरकार बनाने का मजबूत दावा बताया जा रहा था। नेतन्‍याहू ने कहा कि मंगलवार की रात उनके लिए एक विशाल जीत की रात बनी है। इसके साथ ही उन्‍होंने यह जानकारी भी दी कि उन्‍होंने राइट विंग पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बनाने की कोशिशें भी शुरू कर दी हैं।

लगातार 10 वर्षों से शासन कर रहे नेतन्‍याहू

लगातार 10 वर्षों से शासन कर रहे नेतन्‍याहू

नेतन्‍याहू के ऐलान को एक घंटे भी नहीं हुए थे कि गैंट्ज ने अपनी जीत का ऐलान कर दिया। उन्‍होंने कहा, 'चुनावों में कुछ लोग हारते हैं तो कुछ विजेता होते हैं और हम विजेता हैं।' गैंट्ज के ऐलान से बेखबर नेतन्‍याहू ने यह भी बताया कि वह राष्‍ट्रपति के सामने अगली सरकार बनाने का प्रस्‍ताव रखेंगे। 69 वर्षीय नेतन्‍याहू लगातार 10 वर्षों से देश के पीएम हैं तो वहीं बेनी गैंट्ज देश के सेना प्रमुख रहे चुके हैं। 59 वर्षीय गैंट्ज ने फरवरी 2011 से फरवरी 2015 तक इजरायल डिफेंस फोर्सेज का नेतृत्‍व किय। दिसंबर 2018 में उन्‍होंने एक नई राजनीतिक पार्टी शुरू की जिसका नाम इजरायल रिजीलियंस रखा।

Comments
English summary
Israel election: Prime Minister Benjamin Netanyahu heading leading towards record 5th term as he appears on track for victory despite tied result.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X