क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फिलिस्तीन पर इजरायल का कहर जारी, सुबह-सुबह फिर मचाई तबाही, पीएम बोले- जारी रहेगी एयरस्ट्राइक

इजरायल डिफेंस फोर्स ने जंग के आठवें दिन की शुरूआत भी गाजा पट्टी पर भीषण बमबारी से की है। सोमवार सुबह करीब 10 मिनट तक इजरायल एयरफोर्स की तरफ से गाजा में चरमपंथी संगठन हमास के ठिकानों पर बमबारी की जाती रही।

Google Oneindia News

येरूशलम, मई 17: इजरायल-फिलिस्तीन जंग के शुरू हुए एक हफ्ते का वक्त बीत चुका है लेकिन अभी तक लड़ाई खत्म होती दिखाई नहीं दे रही है। इजरायल के प्रधानमंत्री ने साफ कह दिया है कि इजरायल अब आतंकियों को किसी भी हालत में बचने नहीं देगा। इजरायली प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया के सामने ऐलान कर दिया है कि अगर इजरायल की जगह अमेरिका भी होता तो यही करता। इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष का आज आठवां दिन है और आठवें दिन की शुरूआत भी इजरायल ने फिलिस्तीन के गाजा पट्टी पर बमबारी के साथ ही की है। हालांकि, गाजा की तरफ से भी रॉकेट दागने में कमी नहीं की गई है। हमास अब भी इजरायल पर लगातार रॉकेट दाग रहा है।

Recommended Video

Palestine Israel Conflict: फिलिस्तीन पर इजरायल का जबर्दस्त हमला, 42 लोगों की मौत | वनइंडिया हिंदी
संघर्ष का आठवां दिन

संघर्ष का आठवां दिन

इजरायल डिफेंस फोर्स ने जंग के आठवें दिन की शुरूआत भी गाजा पट्टी पर भीषण बमबारी से की है। सोमवार सुबह करीब 10 मिनट तक इजरायल एयरफोर्स की तरफ से गाजा में चरमपंथी संगठन हमास के ठिकानों पर बमबारी की जाती रही। रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली फोर्स ने गाजा में अलग अलग जगहों पर हमास के आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है। रिपोर्ट के मुताबिक आज सुबह कहने के लिए इजरायल ने सिर्फ 10 मिनट ही हमास के ठिकानों पर बम बरसाए हैं लेकिन खबर आ रही है कि ये एयरस्ट्राइक अब तक की सबसे भारी एयरस्ट्राइक थी, जिसमें आतंकी और सिविलियंस दोनों की जान गई है। रिपोर्ट के मुताबिक इस एयरस्ट्राइक में 40 से ज्यादा लोग मारे गये हैं।

निशाने पर सिर्फ आतंकी

निशाने पर सिर्फ आतंकी

इजरायल डिफेंस फोर्स ने अपने बयान में कहा है कि वो सिर्फ आतंकियों को ही अपने टार्गेट पर ले रहा। उसका इरादा आम फिलिस्तीनियों को निशाना बनाने की नहीं है। कल एक वीडियो जारी करते हुए इजरायल डिफेंस फोर्स ने कहा था कि हमास के आतंकियों ने उन इलाकों में अपने ठिकाने बना रखे हैं, जहां भारी आबादी है। लोगों के बीच से हमास के आतंकी इजरायल पर रॉकेट दागता है और आम लोगों को नुकसान ना पहुंचे, इसके लिए इजरायल डिफेंस फोर्स ने अपने कई ऑपरेशन को एन वक्त पर रोक भी दिया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि 'इजरायल उस आतंकी संगठन के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है जो नागरिकों के पीछे छिपा हुआ है।' इजरायल के प्रधानमंत्री ने साफ तौर पर खुले शब्दों में कहा कि 'अगर हमास को लगता है कि वो इजरायल पर रॉकेट से हमला कर देगा और आराम से बैठा रहेगा तो यह गलत है।'

''खत्म कर देंगे हमास को''

''खत्म कर देंगे हमास को''

इजरायल के प्रधानमंत्री ने कल अपने बयान में कहा कि 'इजरायल सिर्फ आतंकियों, उनके रॉकेट्स और हथियारों को निशाना बना रहा है और इजरायल किसी भी कीमत पर अब हमास को बचने नहीं देगा।' इजरायली प्रधानमंत्री ने कल इंटरव्यू लेने वाले से सवाल किया कि 'अगर इजरायल की जगह अमेरिका होता, तो वो क्या करता।' इजरायली प्रधानमंत्री ने उन आरोपों से भी इनकार किया है, जिसमें कहा गया था कि बेंजामिन नेतन्याहू सत्ता में बने रहने के लिए युद्ध थोप रहे हैं। उन्होंने कहा कि 'कभी भी सैनिकों और इजरालियों की जान को राजनीतिक हित साधने के लिए इस्तेमाल नहीं किया है और हमास के खिलाफ ये ऑपरेशन अभी लगातार जारी रहने वाली है। हमास को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी'

अलजजीरा के ऑफिस में हमास का दफ्तर

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में अलजजीरा और एसोसिएट प्रेस के दफ्तर पर इजरायली सैनिकों द्वारा किए गये एयरस्ट्राइक का भी बचाव किया है। इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा कि 'जिस इमारत में मीडिया का दफ्तर था, उसी इमारत से हमास का ऑफिस भी चल रहा था और हमास के कई अधिकारी उस बिल्डिंग में रहते थे'। इजरायली प्रधानमंत्री ने अपने इंटरव्यू में ये भी कहा कि 'एयरस्ट्राइक से पहले उस बिल्डिंग को खाली करवा लिया गया था, इसीलिए किसी को नुकसान नहीं हुआ। इस एयरस्ट्राइक को लेकर अमेरिकी खुफिया एजेंसियों से रिपोर्ट शेयर की गई है'

हमास के शीर्ष नेताओं के घर तबाह

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली सेना ने गाजा के दक्षिणी हिस्से में कई एयरस्ट्राइक किए हैं, जिसमें हमास के कई बड़े अधिकारियों को घर तबाह किया गया है। इजरायल ने कहा कि हमास के टॉप लीडर याहिया सिनवार के घर को भी उड़ा दिया गया है। हमास के कई टॉप लीडर्स के घरों को पिछले तीन दिनों में इजरायली सेना ने ध्वस्त कर दिए हैं। जिसके बाद हमास के टॉप लीडर्स अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर छिपे हुए हैं। माना जा रहा है कि अब हमास किसी भी तरह से मध्यस्थता करना चाहता है ताकि वो अपनी जान बचा सके। वहीं, इजरायल ने कार्रवाई रोकने से साफ मना कर दिया है। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय वार्ताकार भी इजरायल में शांति के लिए प्रयास कर रहे हैं। वहीं, हमास ने आधिकारिक तौर पर माना है कि उसके 20 लड़ाके अभी तक मारे गये हैं। हालांकि, ग्राउंड रिपोर्ट के मुताबिक हमास के मारे गये लड़ाकों की संख्या 20 से ज्यादा है।

हमास नेता के घर समेत 3 इमारतों पर इजरायल की एयर स्ट्राइक, 42 की मौतहमास नेता के घर समेत 3 इमारतों पर इजरायल की एयर स्ट्राइक, 42 की मौत

Comments
English summary
Israel has also airstrike on Hamas targets for the eighth day. The Israeli PM has said that the Airstrike will not be stopped without eliminating Hamas.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X