क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत में पैर पसार रहा है आईएस, धारदार हथियार से हत्‍या कर रिकॉर्डिंग करने के निर्देश

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। दुनिया के सबसे ज्‍यादा खतरनाक माना जाने वाला आतंकी संगठन आईएसआईएस भारत में अपनी पैठ मजबूत करने की कोशिश कर रहा है।

भारत में पैर पसार रहा है आईएस, धारदार हथियार से हत्‍या कर रिकॉर्डिंग करने के निर्देश

एलओसी पर पाकिस्तानी घुसपैठ रोकने के लिए भारत चीन के साथ करेगा HIH अभ्‍यासएलओसी पर पाकिस्तानी घुसपैठ रोकने के लिए भारत चीन के साथ करेगा HIH अभ्‍यास

टाइम्‍स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, इस्‍लामिक स्‍टेट यानी आईएस ने संगठन के कार्यकर्ताओं को हत्‍या के लिए धारदार हथियार का इस्‍तेमाल किए जाने का निर्देश दिया है। विदेशियों को प्रमुख रूप से निशाना बनाकर दहशत को बढ़ाने का प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं।

धारदार हथियार रखने के निर्देश

टीओआई को एक सीनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर ने बताया कि आईएस के आतंकियों को उनके आका निर्देश देते हैं कि तबाही के लिए ऑटोमैटिक हथियार या गोला, बारूद रखने का जोखिम उठाने की बजाय चाकू सरीखे किसी धारदार हथियार का इस्‍तेमाल करें। इसमें लागत कम होने के साथ ही संदेह की आशंंका भी कम रहेगी।

बसपा सुप्रीमो मायावती की मूर्ति तोड़ने के मामले में कोर्ट ने खारिज किया राजद्रोहबसपा सुप्रीमो मायावती की मूर्ति तोड़ने के मामले में कोर्ट ने खारिज किया राजद्रोह

भारत में पैर पसार रहा है आईएस, धारदार हथियार से हत्‍या कर रिकॉर्डिंग करने के निर्देश

विदेशियों को रखा है टार्गेट पर

आपको बता दें कि आईएस ने पश्चिम बंगाल में एक निर्दोष की हत्‍या कर दी थी। इसके बाद स्‍थानीय सीआईडी ने अबू मूसा द्वारा संचालित मॉड्यूल पकड़ने के साथ ही धारदार हथियार बरामद किए थे। केरल-तमिलनाडु के इस मॉड्यूल के सदस्‍योंं ने गिरफ्तार होने के बाद बताया कि दक्षिण भारत में दो विदेशियों को मारने का प्‍लान है।

जन्मदिन विशेष : रेखा या जया नहीं थीं बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का पहला प्‍यार जन्मदिन विशेष : रेखा या जया नहीं थीं बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का पहला प्‍यार

हत्‍या की ऑनलाइन रिकॉर्डिंग के निर्देश

आईएस के आतंकियों को हत्‍याओं की रिकॉर्डिंग भी करनी है ताकि आईएस अपने ऑनलाइन फोरम पर इसे शेयर कर सके और आतंक को भारत में प्रमोट किया जा सके। 1 जुलाई को ढाका के कैफे में आतंकी हमला हुआ था। इसमें आतंकी विदेशियों की गर्दन काट रहे थेे। इसका वीडियो आईएस ने बाद में शेयर किया था।

भारत में पैर पसार रहा है आईएस, धारदार हथियार से हत्‍या कर रिकॉर्डिंग करने के निर्देश

भारतीय सेना से आतंकियों को बचाने के लिए ऐसे मदद कर रही पाक सेनाभारतीय सेना से आतंकियों को बचाने के लिए ऐसे मदद कर रही पाक सेना

इन प्रदेशों में सक्रिय है आईएस

खुफिया सूत्रों की मानें तो आईएस भारत के महाराष्‍ट्र, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और कर्नाटक में सक्रिय है। आईएस के संदिग्‍धों पर ऑनलाइन नजर रखी जा रही है और अगर जरूरत पड़ी तो गिरफ्तारियां भी होंगी।

English summary
ISIS palnning to kill with sharp weapon like knife machete in india ad this terrorist group is increasing its followers in india.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X