क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ब्रिटेन का जा‍किर नाइक अंजम चौधरी जिसने दी 500 आतंकियों को प्रेरणा!

Google Oneindia News

लंदन। भाारत में जहां इस्‍लामिक उपदेश जाकिर नाइक और उसके आतंकियों को प्रभावित करने पर बहस छिड़ी है तो वहीं ब्रिटेन में उसकी ही तरह एक इस्‍लामिक प्रचारक अंजम चौधरी को आतंकवाद को बढ़ावा देने का दोषी करार दिया गया है।

anjem-choudary-british-islamic-preacher

आतंकी हमलों के लिए उकसाता अंजम

अंजम चौधरी वह शख्‍स है जिसे बिटेन ने 15 आतंकी हमलों की प्रेरणा और 500 जेहादियों को सीरिया भेजने का दोषी पाया है। 49 वर्ष के चौधरी को लंदन के ओल्‍ड बेली कोर्ट ने आतंकवाद को बढ़ावा देने का दोषी पाया है।

उस पर आरोप है कि उसके ऑन लाइन लेक्‍चर्स ने आतंकियों को प्रभावित किया और फिर उन्‍हें या तो आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया या फिर किसी आतंकी हमले की साजिश रचने के लिए उकसाया।

सिद्धार्थ धर का 'गुरु'

आईएसआईएस ने भारतीय मूल के सिद्धार्थ धर को जेहादी जॉन की तरह ही लोगों को बेदीर्दी से मारने की जिम्‍मेदारी दी है। डेली मेल की मानें तो अंजम ही वह शख्‍स है जिसने सिद्धार्थ धर को आईएसआईएस में जाने के लिए प्रेरणा दी थी।

खुद का एक संगठन

अंजम कई टीवी चैनलों पर आता रहता है और हर बार आतंकी हमलोंं का जायज करार देता है। अंजम अल-मुजाहिरोन जैसे संगठन का मुखिया है जिसे अल-कायदा से प्रभावित संगठन करार दिया गया है।

एक लॉ स्‍टूडेंट रह चुके अंजम ने अपने इस संगठन की शुरुआत वर्ष 1990 में की थी। उसने सात जुलाई को ब्रिटेन में हुए हमलों के आतंकियों को रैडेक्‍लाइज्‍ड किया था।

फ्री स्‍पीच की आड़ में छिपता अंजम

अंजम ने शादी से पहले रिलेशंस बनाने वालों को पत्‍थर से मारने की वकालत की है। साथ ही वह अक्‍सर ब्रिटिश सेना को कायर देता आया है। उसने यूनाइटेड किंगडम पर आतंकी हमले के लिए मुसलमानों से अपील भी की है।

कोर्ट ने कहा है कि अंजम जैसे कई लोग हैं जो ब्रिटेन में फ्री स्‍पीच का फायदा उठाकर आतंक को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

Comments
English summary
Anjem Choudary, Britain’s most high-profile Islamist preacher has been found guilty of inviting support for Islamic State.His followers have been linked to numerous plots across the world.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X