क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ISIS ने किया सद्दाम के रसायनिक हथियारों पर कब्जा, खतरे में भारत-पाक

Google Oneindia News

terrorist
बगदाद। इराक में आतंक का कोहराम मचाने वाले आईएसआईएस आतंकियों ने सद्दाम हुसैन के पुराने केमिकल हथियार संयंत्र पर कब्जा जमा लिया है। वहां पर अभी बड़ी मात्रा में रसायनिक हथियार रखे हुए हैं। लेकिन अधिकारियों के मुताबिक वहां सिर्फ पुराने, क्षतिग्रस्त और दूषित हथियारों का भंडार बचा है। जिसे उपयोग में लाना संभव नहीं है। साथ ही अधिकारियों ने विश्वास जताया है कि आतंकियों का उस भंडार के माध्यम से किसी भी प्रकार का रसायनिक हथियार बना पाना भी संभव नहीं है।

लेकिन इराकी अधिकारियों की इस उम्मीद को यदि आतंकियों ने गलत साबित कर दिखाया तो यह सिर्फ इराक ही नहीं, बल्कि विश्व के अन्य देशों के लिए खतरनाक सिद्ध होगा। और इस सूची में भारत भी पीछे नहीं। हर देश के लिए विभिन्न युक्तियों और नीतियों को लिए इस समूह की नजर उत्तर- पश्चिम भारत पर भी गड़ी हैं। जिसमें गुजरात के कुछ हिस्से भी सम्मलित हैं।

यदि इन रसायनिक हथियारों के भंडार का उपयोग करने में आतंकी सफल हो गए तो तबाही का मंजर कुछ और ही होगा। विद्रोहियों के पास अब सैकड़ों टन की मात्रा में अप्रयुक्त सरीन, तेल और अन्य घातक गैस मौजूद हैं। जिसका उपयोग किया जा सकता है। आईएसआईएस के सूत्र अल कायदा से जुड़े होने की वजह से अगर यह हथियार अल कायदा तक पहुंच गए तो अफगानिस्तान के साथ साथ भारत पर भी आतंकी हमलों का खतरा मंडरा सकता है।

पढ़ें- जश्न मनाता है आईएसआईएस

आईएसआईएस आतंकियों द्वारा मुथन्ना कॉम्पलेक्स में बने सद्दाम के केमिकल प्लांट को जब्त करने से सुन्नी के इस इस्लामिक समूह और इसके सहयोगियों की ताकत कई गुणा बढ़ जाने की आशंका है। यह बगदाद से लगभग 60 मील उत्तर की ओर है।

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लीवेंट (आईएसआईएस) के आतंकवादियों ने इराक के कई शहरों पर कब्जा कर लिया गया है। साथ ही अपने नाप़ाक इरादों के साथ ये इराक के और कई भागों में अपनी पैठ जमाती नजर आ रही है।

Comments
English summary
Militants who have advanced across large swaths of Iraq in the past week seized a complex that was once Saddam Hussein’s top chemical weapons plant.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X