क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बंधकों के साथ कई बार 'सिर कलम' का नकली खेल करते हैं ISIS

Google Oneindia News

पेरिस। फ्रेंच पत्रकार डिडियर फ्रानकॉयस आईएसआईएस के उन बंधकों में से एक हैं, जो फिलहाल आजादी की सांस ले रहे हैं। दस महीनों तक आईएसआईएस के कब्जे में रहे डिडियर ने आतंकियों से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया। इस साल अप्रैल में तीन और फ्रेंच पत्रकारों के साथ उन्हें आतंकियों ने आजाद किया था।

isis

सिर कलम होने से पहले शांत कैसे

आईएस ने पिछले एक महीने में दो अमेरिका पत्रकार, जेम्स फोले और स्टीवन सोटलॉफ के बाद ब्रिटिश नागरिक डेविड हेन्स का सिर कलम का वीडियो जारी किया। जिसे जांच के बाद वास्तविक बताया गया है। इन वीडियो को देखकर सबसे जेहन में यह सवाल जरूर आता है कि सिर कलम होने से ठीक पहले तक भी बंधक इतने शांत और स्थिर कैसे दिखते हैं? यहां तक की जेम्स फॉली के चेहरे पर शिकन तक नहीं थी। जबकि उन्हें पता था कि अगले ही क्षण वीभत्स तरीके से उनकी सिर कलम कर दिया जाएगा।

अंग्रेजी अखबार डेलीमेल के अनुसार, इस सवाल से संबंधित जानकारी देते हुए कभी बंधक रहे फ्रेंच पत्रकार ने बताया कि जेम्स फॉली हो या सोटलॉफ और हेन्स, इनमें से शायद किसी को भी यह अंदाज नहीं था कि इस बार ये वास्तव में मारे जाएंगे।

सिर कलम करने का नकली खेल

उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि आईएस आतंकी अपने बंधकों को सिर्फ एक या दो बार नहीं, बल्कि इस प्रकार से हालातों से कई बार गुजारता है। कई बार उन लोगों के साथ सिर कलम का नकली खेल खेला जाता है। जहां सभी खौफनाक तैयारियों के बाद उनका सिर कलम नहीं किया जाता है। यह आतंकियों के लिए एक मजाक जैसा है। इसलिए जब फोले और बाकी दो पत्रकारों का वीडियो बनाया गया तो शायद उन्हें अंदाजा नहीं था कि इस बार वे जिंदा नहीं बचेंगे।

जेम्स फॉले के साथ सबसे ज्यादा कठोर थे आतंकी

डिडियर ने बताया कि जेम्स फॉली के साथ बाकी बंधकों से कहीं ज्यादा कठोर और खतरनाक बर्ताव किया जाता था, क्योंकि जेम्स के कंप्यूटर से उसके भाई की फोटो आतंकियों के हाथों लग गई थी। जेम्स का भाई अमेरिकी सेना में है। उन्होंने आगे बताया कि सभी बंधकों को शारीरिक और मानसिक तौर पर हद से ज्यादा यातना दी जाती थी। लेकिन मुश्किल परिस्थितियों में भी जेम्स फॉली कभी उन बंधकों के सामने कमजोर नहीं पड़ा था।

जेहादी जॉन को जानता हूं

वहीं, फ्रेंच पत्रकार डिडियर फ्रानकॉयस ने यह भी दावा किया है कि वे जेहादी जॉन को जानते हैं , जिसने जेम्स फॉले, सोटलॉफ और डेविड हेन्स की हत्या की है। उन्होंने कहा, पक्के तौर पर तो नहीं, लेकिन शायद मुझे पता है कि जेहादी जॉन कौन है।

Comments
English summary
The hostages in Islamic State execution videos appear calm because they do not realise they are about to die, according to a former captive.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X