क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बगदादी को मारने में इस शख्स ने की थी अमेरिका की मदद, अब मिलेगा 25 मिलियन डॉलर का ईनाम

Google Oneindia News

वाशिंगटन। अमेरिकी सेना ने अपने स्पेशल ऑपरेशन में अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन आईएसआईएल/आईएसआईएस के नेता अबु बकर अल बगदादी को मार गिराया है। लेकिन इस सफलता का मिलना उतना भी आसान नहीं था। इस ऑपरेशन की जानकारी रखने वाले अमेरिका और मध्य पूर्व के अधिकारियों के अनुसार इस काम में आईएसआईएस के अंदरूनी सूत्र ने ही मदद की है।

baghdadi

उसी ने बगदादी पर नजर रखी थी और सीरिया में उसके घर के निर्माण की भी निगरानी की थी। सीरियाई प्रांत इदलिब में बगदादी के परिसर पर हमले के दौरान भी मुखबिर मौजूद था। और उसे दो दिन बाद अपने परिवार के साथ क्षेत्र से निकाल दिया गया था। अभी तक इस शख्स की नागरिकता का खुलासा नहीं किया गया है।

अमेरिका ने रखा था 25 मिलियन डॉलर का ईनाम

अमेरिका ने रखा था 25 मिलियन डॉलर का ईनाम

अधिकारियों का कहना है कि अमेरिका ने बगदादी के सिर 25 मिलियन डॉलर का ईनाम रखा था, इसलिए अब इस मुखबिर को ये रकम मिल सकती है। हालांकि एक अधिकारी का कहना है कि ये शख्स सुन्नी अरब मूल का है। जो उस वक्त आईएस के खिलाफ हो गया जब इस आतंकी संगठन ने उसके एक रिश्तेदार की हत्या कर दी। इस शख्स ने अमेरिकी सेना की इस काम में सहायता की है और काफी समय से उन्हें यहां की जानकारी दे रहा था।

बगदादी का निजी सामान ले जाने में मदद की

बगदादी का निजी सामान ले जाने में मदद की

एसडीएफ के नेता जनरल मजलूम अबदी ने विदेशी मीडिया से बातचीत में कहा है कि उनके संगठन के मुखबिरों में से एक ने अमेरिकियों को बगदादी के परिसर में ले जाने में और उसके अंडरवियर सहित निजी वस्तुओं को डीएनए परीक्षण के लिए ले जाने में मदद की थी। बगदादी को मारने या पकड़ने के मिशन के अंदर न तो पेंटागन और न ही व्हाइट हाउस ने आधिकारिक तौर पर किसी की उपस्थिति पर टिप्पणी की है।

बगदादी के बारे में जरूरी जानकारी दी

बगदादी के बारे में जरूरी जानकारी दी

मुखबिर और उसके योगदान के बार में दो वर्तमान और पूर्व अमेरिकी अधिकारियों और मध्य पूर्व के एक अधिकारी ने ही जानकारी दी है। सभी ने शनिवार की छापेमारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। तीनों ने अपनी पहचान न बताने की शर्त पर इस बारे में बताया है। इनका कहना है कि मुखबिर ने इन्हें एक जरूरी बात ये भी बताई थी कि बगदादी हमेशा अपने साथ एक आत्मघाती बेल्ट भी रखता था, ताकि पकड़े जाने पर वह खुद को मार सके।

Comments
English summary
an ISIS insider helped us security forces in operation in which baghdadi killed, now he can get 25 million dollar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X