क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जिंदा है बगदादी, बोला दुनियाभर के मुसलमान ISIS के लिए उठाये हथियार

Google Oneindia News

बगदाद। आतंकी संगठन आईएसाईएस का सरगना मुखिया अबू बक्र अल-बगदादी का एक नया ऑडियो सामने आया है। इस ऑडियों में बगदादी ने दुनियाभर के मुसलमानों से हथियार उठाने को कहा है। बगदादी ने दुनिया के हर कोने के मुसलमानों से सीरिया और इराक में उसकी जंग में शामिल होकर उसकी मदद करने को कहा है। यह ऑडियो अल-फुरकान मीडिया आउटलेट की ओर से जारी किया गया है।[ISIS महिलाओं को नग्न करके सरेआम बाजारों में बेच रहा]

isis

बगदादी ने इस ऑडियो के जरिए संदेश दिया है कि हर मुसलमान को आईएस से बिना किसी बहान के जुड़ना चाहिए। गौरतलब है कि इरान रेडियो ने हाल ही में बगदादी की मौत की खबर प्रसारित की थी। लेकिन जिस तरह से बगदादी का ऑडियो सामने आया है उससे साफ हो गया है कि वह अभी भी जिंदा है।

वहीं बताया जा रहा था कि हवाई हमले में बगदादी बुरी तरह से घायल हो गया था लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी थी। बगदादी ने येमेन में सभी मुसलमानों को आगे आकर लड़ाई में शामिल होने के लिए कहा था।

पिछले कुछ हफ्तों पर नजर डालें तो आईस के लिए कुछ खास नहीं रहे हैं। पहले बगदादी की मौत की खबर आयी और उसके बाद आईएस के डेप्युटी की मौत की खबर सामने आयी। वहीं इराक ने इसका वीडिया जारी करके इस खबर की पुष्टि होने की बात कही थी लेकिन अमेरिका ने इस खबर की पुष्टि नहीं की।

अभी तक आईए के 28 लड़ाके सीरिया की जंग में मारे जा चुके हैं। बगदादी ने अपने ऑडियो में इस बात का जिक्र करके लोगों से भावुक अपील भी की कि आईएस की लड़ाई में मुसलमान आगे आये। उसने कहा कि आईएस इराक और सीरिया में एक अहम लड़ाई लड़ रहा है।

इसके साथ ही बगदादी ने कहा कि सऊदी अरब के शासकों का अंत अब जल्द ही होने वाला है। उसने कहा कि खाड़ी देशों के शासक सुन्नी मुसलमानों के बीच उनके समूह की बढ़ती लोकप्रियता से खतरा महसूस कर रहे है, ऐसे समय में दुनियाभर के मुसमलानों को आईएस की जंग के इस अहम पड़ाव पर साथ देने के लिए आगे आना चाहिए।

English summary
An audio tape released by the ISIS with a message from its chief, Abu Bakr-Al Baghdadi confirms that he is still alive
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X