क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी सेना की कार्रवाई से डरकर बगदादी ने की सुसाइड: रिपोर्ट

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। सीरिया में अमेरिकी सेना द्वारा किए गए हमले में इस्लामिक स्टेट का लीडर अबू बकर अल-बगदादी मारा गया है। एक अमेरिकी अधिकारी ने बयान जारी कर यह जानकारी दी। अमेरिकी अधिकारी ने शनिवार देर रात बताया कि सीरिया के इदलीब प्रांत में बगदादी को निशाना बनाया गया। हालांकि अधिकारी ने यह भी कहा कि विस्फोट में इस्लामिक स्टेट के प्रमुख की मौत की पुष्टि अभी नहीं की गई है। वहीं अब मीडिया स्रोतों से जानकारी मिल रही है कि बगदादी ने आत्महत्या की है।

अमेरिकी सेना की कार्रवाई से डरकर बगदादी ने की सुसाइड: रिपोर्ट

ऐसा कहा जा रहा है कि अमेरिकी सेना की कार्रवाई से डरकर बगदादी ने खुदकुशी कर ली है। उल्‍लेखनीय है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को ट्वीट किया, 'अभी तुरंत कुछ बड़ा हुआ है।' व्हाइट हाउस के प्रवक्ता होगन गिड्ली ने सिर्फ यह बताया कि राष्ट्रपति रविवार की सुबह नौ बजे बड़ा बयान दे सकते हैं। अमेरिका के एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी और एक अन्‍य सूत्र के हवाले से सीएनएन की रिपोर्ट में कहा गया कि बगदादी के मौत की पुष्टि होनी अभी बाकी है। हालांकि डीएनए और बायोमेट्रिक जांच पूरी हो चुकी है। एक रक्षा अधिकारी के हवाले से यह भी कहा गया है कि बगदादी ने हमले के दौरान खुद को उड़ा लिया।

वहीं न्यूजवीक ने अपनी खबर में बताया है कि दुनिया को सबसे ज्यादा जिस व्यक्ति की तलाश थी सभवत: वह मारा गया। बगदादी ने खुद को खलीफा भी घोषित कर रखा था और वह सार्वजनिक तौर पर सिर्फ एक बार जुलाई 2014 में मोसुल के अल-नूरी मस्जिद में नजर आया था और इराक तथा सीरिया में इस्लामिक स्टेट के जन्म की घोषणा की थी। इस मस्जिद पर इराकी सुरक्षाबलों ने 2017 में कब्जा कर लिया था।

Comments
English summary
ISIS chief Abu Bakr al-Baghdadi May Have Killed Himself During US Strike: Reports
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X