क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आखिर क्‍यों ISIS जारी करता है हत्‍या के खतरनाक वीडियो

Google Oneindia News

वाशिंगटन। खतरनाक आतंकी संगठन आईएसआईएस ने एक और वीडियो जारी कर दिया जिसमें उसने बेदर्दी से एक अमेरिकी वॉर वेटरेन पीटर कासिग के अलावा 18 सीरियाई नागरिकों को बेदर्दी से सिर काटते हुए दिखाया है। साफ है कि आईएसआईएस अमेरिका के हमलों के बावजूद अपनी पकड़ को और मजबूत बनाता जा रहा है।

isis-videos

आईएसआईएस ने जब अगस्‍त में पहली बार अमेरिकी पत्रकार जेम्‍स फोले की हत्‍या का वीडियो जारी किया था , तब से तो मानों सिर काटने का वीडियो उसके ट्रेंड का हिस्‍सा बन गया हो।

हर किसी के दिमाग में बस एक ही सवाल है कि आखिर ऐसा क्‍या है कि यह आतंकी संगठन इस तरह से अपने वीडियो को जारी करता है और क्‍या यह वीडियो वाकई उसकी मदद करते हैं। ध्‍यान से देखा जाए तो पता लगता है

कि इन आतंकियों के पास जो मीडिया मौजूद है उसके पास काफी संसाधन है। तभी तो वह इन रॉ वीडियो को ठीक से करके इन्‍हें ऑनलाइन रिलीज करता है।

किसी जमाने में अल कायदा की वीडियो रणनीति अब आईएसआईएस कर मुख्‍य हथियार बन गई है। आईएसआईएस ने अल कायदा के उस फॉर्मूले को तेजी से अपनाया और इसे दुनिया को डराने के एक मजबूत माध्‍यम में बदल डाला।

काउंटर टेररिज्‍म के विशेषज्ञों की मानें तो इस तरह के वीडियो को पोस्‍ट करने के पीछे आईएसआईएस का सिर्फ एक ही मकसद है और वह है अपने दुश्‍मनों को कड़ा संदेश भेजना। यह संगठन अपनी निर्दयता के लिए मशहूर है और इसी बात को अपने एजेंडे के तौर पर आगे बढ़ाना इनका अहम मकसद है।

अकी पेरिट्ज जो काउंटर टेररिज्‍म के जाने-माने विशेषज्ञ हैं, उनके पास आईएसआईएस के इन वीडियोज को देखकर उनका विश्‍लेषण करने का जिम्‍मा है। वह इराक में हैं और फिलहाल सीआईए को इसकी एनालिसिस मुहैया कराते हैं।

पेरिट्ज कहते हैं कि इन वीडियोज को देखकर तो उन्‍हें इसी बात का पता लगता है कि इन वीडियोज को काफी बारीकी के साथ कैमरे के सामने शूट किया गया है। इराक में इन वीडियोज को देखने के बाद तो कम से कम उन्‍हें यही लगता है कि आईएसआईएस को अपने कामों को लेकर कोई पछतावा नहीं है।

पेरिट्ज की मानें तो आईएसआईए इन्‍हीं वीडियोज के दम पर अपना वजूद बरकरार रखे हैं। लेकिन साथ ही साथ अब इस संगठन के खत्‍म होने पर भी खतरा मंडराने लगा है क्‍योंकि आईएसआईएस के इस एजेंडे से हर कोई सहमत नजर नहीं आता है।

वहीं कुछ और जो दूसरे विश्‍लेषक हैं वह मानते हैं कि इस तरह के वीडियोज के पीछे आईएसआईएस की एक खास रणनीति काम करती है। इस रणनीति का सिर्फ एक मकसद है आईएसआईएस को दुनिया भर में लोकप्रियता दिलाना और यह सुनिश्चित करना कि यह वीडियो इंटरनेट पर ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों के बीच शेयर हो सकें।

Comments
English summary
Why ISIS so eager to release beheading videos on YouTube and internet.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X