विजय माल्या ने ब्रिटेन में मांगी शरण ? वकील ने लंदन हाईकोर्ट में दी दूसरे रास्ते की जानकारी
Vijay Mallya Seeks Asylum: लंदन। धोखाधड़ी के मामले में भारत से भागकर ब्रिटेन पहुंचे विजय माल्या अब ब्रिटेन में अदालत से सफलता मिलती न देख ब्रिटेन में रुकने के लिए दूसरे तरीके अपनाने लगे हैं। ब्रिटेन में शरण पाने के लिए माल्या अब ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल की शरण में पहुंचे हैं। लंदन हाईकोर्ट (High Court Of London) में सुनवाई के दौरान माल्या के वकील ने ये जानकारी दी है।

प्रीति पटेल के पास माल्या के पहुंचने के पीछे कहा जा रहा है कि माल्या ने ब्रिटेन में शरण की मांग की है। ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने केवल इतना बताया है कि एक माल्या के प्रत्यर्पण आदेश पर अमल किए जाने से पहले एक गोपनीय कानूनी प्रक्रिया चल रही हैं। गृहमंत्रालय ने हालांकि न ही स्वीकार किया है कि शरण को लेकर कोई अपील की गई है और न ही इससे इनकार किया है।
सुप्रीम कोर्ट में खारिज हो चुकी है माल्या की अपील
ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल भारत सरकार के प्रत्यर्पण अनुरोध के खिलाफ माल्या की चुनौती को ठुकरा दिया था। जिसके बाद से विजय माल्या ब्रिटेन में जमानत पर हैं और जब तक गृहमंत्री प्रीति पटेल उन्हें भारत प्रत्यर्पित करने के आदेश पर हस्ताक्षर नहीं कर देतीं। माल्या भारत में मनीलॉण्ड्रिंग और किंगफिशर एयरलाइंस को लेकर धोखाधड़ी के मामले में वांछित हैं।
जब कोर्ट ने माल्या की प्रत्यर्पण कार्यवाही के बारे में पूछा तो उनके वकील फिलिप मार्शल ने बताया कि प्रत्यर्पण बरकरार है लेकिन वह अभी भी यहां हैं क्योंकि उनके लिए अभी गृहमंत्री प्रीति पटेल के पास अपील करने के लिए एक और रास्ता है।
माल्या की अपील के बाद हलचल तेज
कोर्ट में माल्या के वकील द्वारा दी गई इस जानकारी के बाद भारत में भी हलचल तेज हो गई है। कानूनी जानकारों के मानना है कि ये दूसरा रास्ता दरअसल ब्रिटेन में शरण मांगना ही है। अब देखना यह है कि उन्होंने ये शरण के लिए प्रत्यर्पण की मांग से पहले ही आवेदन किया था या फिर इसके बाद। इसके लिए माल्या को मजबूत तर्क रखने होंगे। खासतौर पर जब कोर्ट से माल्या को झटका लग चुका है और उन्हें भारत प्रत्यर्पित किए जाने से रोकने के ज्यादा रास्ते नहीं बचे हैं ऐसे समय में उनका ब्रिटेन में शरण के लिए आवेदन कोई मजबूत धरातल उपलब्ध नहीं कराता है।