क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या 0 जनवरी जैसी भी कोई तारीख़ होती है?

किन लोगों के लिए मायने रखती है 0 जनवरी. इसकी वजह क्या है?

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
फाबरा ऑब्ज़र्वेटरी
BBC
फाबरा ऑब्ज़र्वेटरी

1 जनवरी सबके लिए साल का पहला दिन होता है. बशर्ते आप खगोल विज्ञानी न हों.

जब से यह तय हुआ है कि साल 0 से शुरू न होकर 1 से होगा, तब से कैलेंडर में 0 की अनुपस्थिति एक तरह का कंफ्यूज़न ही पैदा करती है.

उदाहरण के तौर पर आज भी यह बहस जारी है कि 21वीं सदी के लिए साल 2000 शुरूआती बरस है या ये 20वीं सदी का अंतिम साल है?

बार्सिलोना यूनिवर्सिटी में खगोल विज्ञान और मौसम विज्ञान विभाग के प्रोफेसर ख़ोर्ख़े नोनिऐज़े ने बताया, ''साल 2018 के पहले दिन को हम 1 जनवरी कह रहे हैं, लेकिन तकनीकी रूप से इस वर्ष में एक पूरा दिन होगा ही नहीं.''

कैलेंडर
Getty Images
कैलेंडर

'31 दिसंबर है 0 जनवरी'

0 साल और 0 दिन की अनुपस्थिति को इस तरह समझाया जाता है, " क्योंकि हम क्रमवार संख्या में दिनों के नाम रखते हैं. हम हमेशा बोलते हैं साल का पहला दिन, दूसरा दिन... ''

इसी कारण हमेशा 1 से पहले कभी 0 दिन नहीं आता. यह एक क्रम सूची है जिसमें 1 से पहले कुछ है ही नहीं.

लेकिन अगर आपको समय की गणना करनी हो तो आपको कार्डिनल नंबर का ही प्रयोग करना होगा. खगोल शास्त्र की इसी जरूरत को पूरा करने के लिए 0 दिन की शुरुआत हुई.

इसलिए खगोलशास्त्र में एक स्रोत के रूप में वर्ष का अंतिम दिन चुना गया. प्रोफेसर नोनिऐज़े कहते हैं, "यह एकदम सरल है, 0 जनवरी पिछले साल का 31 दिसम्बर ही है."

अक्तूबर क्रांति को नवंबर में क्यों मनाया जाता है?

कैसे तय होती है ईद की तारीख?

खगोलीय गणना

नोनिऐज़े बताते हैं, ''दिन के 12 बजे 1 जनवरी, 2018 को 0.5 दिन खत्म हो चुका है. और 2018 का पहला दिन आधी रात को पूरा हो जाएगा. तभी से हमारे कैलेंडर में 2 जनवरी की शुरुआत हो जाएगी.''

कैलेंडर में 0 के गायब होने से खगोल गणनाओं में समस्या उत्पन्न होती है.

नोनिऐज़े कहते हैं, "यह गणना के लिए बहुत उपयोगी है जिसमें आपको साल या महीनों के अंशों का उपयोग करना पड़ता है. बल्कि पंचाग (इफेमरिस) में सितारों और ग्रहों के आंकड़े 0 जनवरी से दर्शाए जाते हैं. और खगोलीय सारणी भी उसी दिन से शुरू होती है."

क्या कैलेंडर बदल देना चाहिए?

फाबरा ऑब्ज़र्वेटरी के निदेशक नोनिऐज़े साफ कहते हैं, "यदि महीने 0 दिन से शुरू होकर 30 दिन पर ख़त्म हो तो इस समस्या का कोई अस्तित्व ही नहीं होगा."

0 जनवरी खगोलीय गणना करने के लिए केवल एक स्रोत माना जाता है.

वे कहते हैं, ''0 जनवरी केवल खगोल विज्ञान की तकनीकी किताबों में दर्ज रहेगा, लेकिन अब काम कंप्यूटर से होता है इसलिए अब यह इतना महत्वपूर्ण नहीं है."

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Is there any date like January 0
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X