क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IS के नए सरगना ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को कहा, पागल और बूढ़ा आदमी

Google Oneindia News

बेरुत। आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट (आईएस) ने अबु बकर अल-बगदादी की मौत के बाद अपने नए सरगना का ऐलान कर दिया है। अब इस संगठन की कमान अबु इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी के हाथों में है और गुरुवार को संगठन की तरफ से इसका ऐलान किया गया है। इसके साथ ही आतंकी संगठन ने अमेरिका से कहा है कि वह जश्‍न मनाना बंद करे। इसके साथ ही संगठन ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के लिए भी अपशब्‍दों का प्रयोग किया है।

अमेरिका को दी चेतावनी

अमेरिका को दी चेतावनी

आईएस के नए लीडर कुरैशी ने एक ऑडियो जारी करके कहा है, 'कमांडर हमें तुम्‍हारी मौत का अफसोस है।' सात मिनट के इस मैसेज में ही बगदादी की जगह नए नेता का ऐलान किया गया। हाशिमी के बारे में ज्‍यादा जानकारी किसी को भी नहीं है। इसी मैसेज में संगठन के नंबर दो लीडर और पूर्व प्रवक्‍ता अबु हसन अल मुहाजिर की मौत की पुष्टि भी की गई है। आईएस के नए नेता ने इसी मैसेज में ट्रंप को चेतावनी दी और अमेरिका में जारी जश्‍न को लेकर वॉर्निंग भी दी गई है।

अभी जश्‍न न मनाइए

अभी जश्‍न न मनाइए

हाशिमी ने ट्रंप को कहा, 'पागल बूढ़ा आदमी।' इसके बाद आगे कहा गया है, 'जश्‍न मत मनाइए, नया चुना हुआ नेता आपको अभी तक हुए सारे डरावने अनुभवों को भूलने का मौका देगा और बगदादी की मौत का बदला लेकर एक नए डर को अनुभव करने का मौका मिलने वाला है।' ट्रंप ने जिस समय व्‍हाइट हाउस से बगदादी की मौत का ऐलान किया था तो उस समय उन्‍होंने काफी सख्‍त टिप्‍पणी की थी। उन्‍होंने कहा था, 'वह एक अंधेरी सुरंग में भाग रहा था, रो रहा था गिड़गिड़ा रहा था और उसे कुत्‍ते की मौत मारा गया है।'

 जेल से रिहा हों आईएस आतंकी

जेल से रिहा हों आईएस आतंकी

आईएसआईए के नए सरगना ने बगदादी की वह अपील दोहराई है जिसमें सीरिया और इराक के रहने वाले उन हजारों आईएस आतंकियों को रिहा करने के लिए कहा गया था जो इराक और सीरिया की जेल में बंद हैं। जो आतंकी जेल में बंद हैं उनमें ज्‍यादातर इराकी और सीरिया के हैं लेकिन 2,000 ऐसे विदेशी आतंकी भी हैं जो 50 अलग-अलग देशों के रहने वाले हैं।

12,000 आतंकी सीरिया की जेल में

12,000 आतंकी सीरिया की जेल में

सीरिया में कुर्द सेनाओं की ओर से प्रशासित जेलों में करीब 12,000 आईएस आतंकी बंद हैं। साल 2014 से बगदादी आईएस का लीडर था और उसे मोस्‍ट वॉन्‍टेड आतंकी घोषित किया गया था। रविवार को सीरिया के इदलिब में हुए एक मिलिट्री ऑपरेशन में बगदादी की मौत हो गई है। इसके अगले ही दिन हुए एक और मिलिट्री ऑपरेशन में संगठन के एक और आतंकी अबु हसन अल मुजाहिर को भी ढेर कर दिया गया था।

Comments
English summary
IS new leader has called US President Donald Trump a crazy and old man and asked US not to celebrate Baghdadi's death.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X