बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास रॉकेट अटैक, सुलेमानी की हत्या के बाद से लगातार हो रहे हमले
बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद में स्थित अमेरिकी दूतावास के पास रॉकेट से हमला हुआ है। मंगलवार तड़के हुए इस हमले में किसी भी नुकसान की खबर नहीं है। सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि रॉकेट को हाई सिक्योरिटी क्षेत्र माने जाने वाले ग्रीन जोन में गिराया गया था। आपको बता दें कि जहां रॉकेट गिराया गया वहां और भी देशों के दूतावास हैं और इराक की कई बड़ी-बड़ी सरकारी इमारतें। बीते साल अक्टूबर से इराक में अमेरिकी ठिकानों पर हुआ ये 21वां हमला है।

हमला किसने किया इसकी जिम्मेदारी अभी किसी ने नहीं ली है। आपको बता दें कि इसी साल की शुरुआत में अमेरिकी ने ड्रोन हमले में बगदाद एयरपोर्ट पर ईरानी सैन्य कमांडर सुलेमानी को मार गिराया था। इस हत्या के बाद से इराक और अमेरिका के बीच तनाव बना हुआ है। इसके बाद से ही इराक में अमेरिकी ठिकानों पर लगातार हमले हो रहे हैं।
इजरायल में चीन के राजदूत की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, बिस्तर पर पड़ी मिली लाश
वहीं इराक में नई सरकार बनने के बाद अमेरिका के साथ संबंधों में सुधार की संभावनाएं दिख रही हैं। प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कधीमी जून में अमेरिका के साथ द्विपक्षीय वार्ता कर सकते हैं। बातचीत में इराक में अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी को लेकर बात हो सकती है।