क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IS को खदेड़ने के बाद इराक में पहली बार चुनाव, बुश पर जूता फेंकने वाला भी चुनावी मैदान में

Google Oneindia News

बगदाद। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को हराने के बाद इराक में पहली बार चुनाव हो रहा है। इराक में शनिवार लोग अपनी सरकार चुनने के लिए बाहर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी के कार्यकाल पर जनमत संग्रह होने की उम्मीद जताई जा रही है, जो इराक की सुन्नी अल्पसंख्यक को शामिल करने के लिए वचनबद्ध है। इस चुनाव में 329 सीटों पर करीब 7,000 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं। इस बीच पत्रकार मुतंजिर अल-जैदी भी चुनाव मैदान में उतरे हैं। जैदी वो ही पत्रकार है, जिन्होंने 2008 में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश पर जूता फेंका था।

इराक चुनाव: बुश पर जूता फेंकने वाला भी चुनावी मैदान में

अमेरिकी राष्ट्रपति पर जूता फेंककर शुर्खियों में आए जैदी इस बार चुनावी मैदान में उतरकर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। ईराक का यह जर्नलिस्ट संसदीय चुनाव के लिए राजधानी बगदाद से उम्मीदवार है। जैदी को अपनी मुखर आवाज के लिए जाना जाता है। वोटिंग के तीन माह पहले ही उसने चुनाव में उतरने का मन बनाया था।

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड न्यूजपेपर से बात करते वक्त जैदी कहते हैं कि वे एक जर्नलिस्ट के रूप में हमेशा सरकार के खिलाफ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब परिस्थिति और ज्यादा बिगड़ गई है, तो उन्होंने चुनाव लड़ने की निर्णय लिया। जैदी ने कहा, 'गरीब लोगों का आदमी हूं। मैं मेरे मुंह में चांदी का चम्मच लेकर बड़ा नहीं हुआ हूं। मैं ना तो रिश्वत लूंगा और ना ही लेने दूंगा। मैं इराक के हित के लिए काम करूंगा।'

बगदाद प्रेस कांफ्रेंस में बुश पर जूता फेंकने के बाद जैदी को 9 माह की जेल जरूर हुई, लेकिन वे अपने देश और लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हो गए थे। जैदी ने कहा कि उनके देश की सत्ता में चोरों का राज है और इराक को अंधकार से बाहर निकालने के लिए हमें चुनाव लड़ना पड़ रहा है।

अब-अबादी 2014 से इराक के प्रधानमंत्री है और वे एक बार फिर सत्ता में आने के लिए अपना पूरा जोर लगा रहे हैं। लेकिन, इस बार उनकी राह इतनी आसान नहीं लग रही है। इराक की सरकार को इस चुनाव में नौरी अल-मलिकी और फतह एलांयस के उम्मीदवारों से चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

Comments
English summary
Iraq holds its first parliamentary election since IS defeat, Bush's shoe-thrower stands for parliament
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X