क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इराकी कोर्ट ने हत्या के मामले में ट्रंप के खिलाफ जारी किया अरेस्ट वारंट

Google Oneindia News

बगदाद। Qassim Soleimani death case. अमेरिकी राष्ट्रपति (US president) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इराक(Iraq) की अदालत ने भी पिछले साल ईरानी (Iran) जनरल कासिम सुलेमानी (Qassim Soleimani death) और एक प्रभावशाली इराकी मिलिशिया नेता के मारे जाने के मामले में ट्रंप के खिलाफ गुरुवार को गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया है। कोर्ट के मीडिया कार्यालय ने कहा कि अमेरिका के ड्रोन हमले में जनरल कासिम सुलेमानी और अबू माहदी अल मुहंदिस के मारे जाने के मामले में बगदाद की जांच अदालत के न्यायाधीश ने वारंट जारी किया।

Iraq court issues arrest warrant against Donald Trump in connection with killing of an Iranian general

अमेरिका के ड्रोन हमले में जनरल कासिम सुलेमानी और अबू माहदी अल मुहंदिस के मारे जाने के मामले में बगदाद की जांच अदालत के न्यायाधीश ने वारंट जारी किया गया है। डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ वारंट जारी करने का फैसला न्यायाधीश के अबू माहदी के परिवार वालों के बयान दर्ज करने के बाद किया गया है। कोर्ट ने बताया कि हत्याओं के इस मामले में आगे की जांच अभी जारी है। ट्रंप के खिलाफ ये वारंट हत्या के मामले में जारी किया है।

ईराक की कोर्ट ने कहा कि दंड संहिता के अनुच्छेद 406 के तहत पूर्वी बगदाद की अदालत ने ट्रम्प की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया, जोकि पूर्व निर्धारित हत्या के सभी मामलों में मृत्युदंड का प्रावधान करता है। अदालत ने कहा कि प्रारंभिक जांच पूरी हो चुकी है, लेकिन इस अपराध में अन्य दोषियों को पकड़ने के लिए जांच जारी है, चाहे वे इराक़ी हों या विदेशी। पिछले साल जनवरी में बगदाद हवाईअड्डे के बाहर ड्रोन हमले में सुलेमानी और मुहंदिस मारे गए थे।

जिससे अमेरिका और इराक के बीच राजनयिक संकट पैदा हो गया था और दोनों के संबंधों में तल्खी आ गई थी। इसके बाद ईरान ने इराक में स्थित सैन्य अड्डों पर मिसाइल हमले भी किए थे। जिसमें कई जगहों पर बेस को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा था। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय सुलेमानी के मारे जाने के बाद एक बयान में कहा था कि जनरल सुलेमानी इराक में अमेरिकी राजनयिकों और सैन्य कर्मियों पर हमले की सक्रिय रूप से योजना बना रहे थे।ईरान भी इस मामले में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ वॉरंट जारी कर चुका है। यही नहीं उसने इंटरपोल से गिरफ्तारी के लिए मदद भी मांगी है।

US Capitol Siege: मरने से पहले ट्रंप समर्थक महिला का आखिरी ट्वीट, लिखा- हमें कोई नहीं रोक सकताUS Capitol Siege: मरने से पहले ट्रंप समर्थक महिला का आखिरी ट्वीट, लिखा- हमें कोई नहीं रोक सकता

Comments
English summary
Iraq court issues arrest warrant against Donald Trump in connection with killing of an Iranian general
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X